कोनराड संगमा ने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

By भाषा | Published: March 7, 2023 01:15 PM2023-03-07T13:15:01+5:302023-03-07T13:23:21+5:30

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड के संगमा एक बार फिर मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके साथ 11 विधायकों ने भी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के तौर पर शपथ ली।

NPP chief Conrad Sangma takes oath as Meghalaya CM for second consecutive term | कोनराड संगमा ने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

कोनराड संगमा ने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ (फोटो- एएनआई)

शिलांग: नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड के संगमा ने मंगलवार को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। संगमा के साथ 11 विधायकों ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के तौर पर शपथ ली। एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और स्नियाभलंग धार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जो सत्ता में आए गठबंधन में क्षेत्रीय दल की ताकत को रेखांकित करता है।

राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई शपथ

मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के सात अन्य विधायकों, यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के दो विधायकों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के एक-एक विधायक को राजभवन में मंत्रिमंडल में सदस्यों के रूप में गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में एनपीपी के मार्कुइस एन. मारक, रक्कम ए. संगमा, अम्पारेन लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबन तथा ए. टी. मोंडल, भाजपा के ए. एल. हेक, यूडीपी के पॉल लिंगदोह तथा किरमेन श्याला और एचएसपीडीपी के शकलियर वर्जरी शामिल हैं।

पीएम मोदी सहित अमित शाह और जेपी नड्डा भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी शपथ समारोह में शामिल हुए। एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में एनपीपी के 26 और भाजपा के दो सहित कुल 45 विधायक हैं। मेघालय विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) टिमोथी डी. शिरा ने सोमवार को 58 नवनिर्वाचित सदस्यों पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी थी।

Web Title: NPP chief Conrad Sangma takes oath as Meghalaya CM for second consecutive term

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे