लाइव न्यूज़ :

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में अब शीघ्र दर्शन करने वाले वीआईपी को देना होगा इतना शुल्क

By बृजेश परमार | Updated: January 31, 2023 20:50 IST

01 फरवरी बुधवार से इस नियम पर मंदिर समिति अमल करेगी। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में  मध्य प्रदेश शासन के 21 जनवरी, 2011 को प्रकाशित गजट नोटिफिकेशन का संदर्भ लेते हुए यह निर्णय लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देशीघ्र दर्शन की इच्छा रखने वाले वीआईपी को 250 रुपये की सत्कार भेंट राशि रसीद कटवाना होगी01 फरवरी बुधवार से इस नियम पर मंदिर समिति अमल करेगी27 जनवरी को हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया यह फैसला

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने प्रोटोकाल कोटा में कटौती की है। अब मंदिर आकर शीघ्र दर्शन की इच्छा रखने वाले वीआईपी को 250 रुपये की सत्कार भेंट राशि रसीद कटवाना होगी। 01 फरवरी बुधवार से इस नियम पर मंदिर समिति अमल करेगी। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में  मध्य प्रदेश शासन के 21 जनवरी, 2011 को प्रकाशित गजट नोटिफिकेशन का संदर्भ लेते हुए यह निर्णय लिया है।

बीते शुक्रवार 27 जनवरी को हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह तय किया गया कि विभिन्न विभागों आदि को सत्कार सुविधा अंतर्गत प्राप्त कोटे के पुर्निर्धारण की आवश्यकता है। समिति ने मध्य प्रदेश शासन के गजट नोटिफिकेशन का संदर्भ लिया है। गजट में उल्लेखित है कि अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था नि:शुल्क रखी जाएगी। 

इसके अतिरिक्त सत्कार व्यवस्था के अन्तर्गत आगंतुक समस्त श्रद्धालुओं से गजट प्रावधान अनुसार, सामान्य श्रद्धालुओं की भांति शीघ्र दर्शन 250 रुपये दो सौ पचास  प्रति व्यक्ति प्रति सत्कारधारी भेंट राशि प्राप्त कर उनकी दर्शन व्यवस्था किए जाने का समिति ने सर्वानुमति से अनुमोदन किया। नई व्यवस्था 01 फरवरी से लागू होगी।

जानिए किन्हें नहीं देना होगा शुल्क

समिति के निर्णय अनुसार श्री महाकालेश्वर मन्दिर एक धार्मिक स्थल होने से साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य जी, पीठाधीश्वर जी व समकक्षों, धर्माचार्यों एवं उज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों व राज्य स्तर के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार (केवल स्वयं हेतु) सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत निःशुल्क शीघ्र-दर्शन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

मंदिर समिति का 30 मिनट में दर्शन का दावा

मंदिर समिति की जारी विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल लोक के निर्माण के पश्चात दर्शन व्यवस्था सुचारु एवं उन्नत  हुई है। दर्शनार्थी सुखद दर्शन कर पा रहे हैं। सुरक्षित छायादार बैरीकेडिंग के साथ ही दर्शन समय 30 मिनिट रह गया है। सभी श्रद्धालु मान- सरोवर भवन से दर्शन को प्राथमिकता देते हैं।

बैठक में ये भी निर्णय हुए पास

सामान्य पंक्ति में प्रशासनिक कार्यालय के सामने से जारी होने वाली भस्म आरती अनुमति की संख्या 300 से बढ़ाकर 500 की गई।बाबा महाकाल के लाइव प्रसारण हेतु निविदा जारी की जाएगी।दर्शनार्थियों के लिए लगाए गए एलईडी, अन्य स्क्रीन की गुणवत्ता व साइज बड़े आकार की जाएगी, जिससे बेहतर कवरेज हो सके।श्री महाकाल लोक में भगवान महाकाल के लाइव दर्शन हेतु विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की एलईडी लगाई जाएगी।श्री महाकाल लोक में पौधों की सुरक्षा हेतु रैलिंग लगाई जाएगी।मंदिर के फैसिलिटी से नीचे उतरकर एक नया 'पाथ वे' बनाया जाएगा, यहां एक साथ 03 से 05 लाइन लगातार चलाई जाकर अधिक से अधिक दर्शनार्थी एक साथ भगवान के दर्शन कर सकेंगे।गौशाला में गोवंश की बढ़ती संख्या के लिए नया टिन शेड बनाया जाएगा।मंदिर के कर्मचारी विनोद जोशी की कर्त्तव्य के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के लिए रु 05 लाख राशि की त्वरित सहायता किये जाने का अनुमोदन किया गया।समिति के निर्णय अनुसार बुधवार से व्यवस्था लागू की जाएगी। शुरुआत में थोड़ी मशक्कत होगी।

टॅग्स :महाकालेश्वर मंदिरउज्जैनMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल