अब श्रीनगर के पंथा चौक में मोटरसाइकिल सवार तीन आतंकी मारे, सुरक्षाबलों ने 36 घंटों में ठोके 10 आतंकी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 30, 2020 09:49 AM2020-08-30T09:49:46+5:302020-08-30T09:49:46+5:30

श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों के अभियान में अब तक श्रीनगर में तीन दहशतगर्द मारे गए हैं। अभियान में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। अभी अभियान जारी है।

Now three motorcycle-borne terrorists killed in Pantha Chowk, Srinagar, security forces surrendered 10 terrorists in 36 hours | अब श्रीनगर के पंथा चौक में मोटरसाइकिल सवार तीन आतंकी मारे, सुरक्षाबलों ने 36 घंटों में ठोके 10 आतंकी

शनिवार तड़के भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

Highlightsसुरक्षाबलों ने श्रीनगर के पंथाचौक में आज तड़के उन तीन आतंकियों को मार गिराया पिछले 36 घंटों में सुरक्षाबल 10 आतंकियों को मार चुके हैं

जम्मू: सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के पंथाचौक में आज तड़के उन तीन आतंकियों को मार गिराया जो मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे और उनके हमले में पुलिस का एक एएसआई शहीद हो गया था। पिछले 36 घंटों में सुरक्षाबल 10 आतंकियों को मार चुके हैं और दो अधिकारी शहादत पा चुके हैं।

श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों के अभियान में अब तक श्रीनगर में तीन दहशतगर्द मारे गए हैं। अभियान में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। अभी अभियान जारी है।

श्रीनगर के पंथा चौक पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर शनिवार देर रात को मोटर साइकिल सवार आतंकियों ने गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग की। गोलीबारी में पुलिस के एएसआइ बाबू राम वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। आज तड़के मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

36 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को लेकर 10 आतंकी मार गिराए हैं। दक्षिण कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 आतंकियों को ढेर किया गया है। शनिवार तड़के भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया जबकि एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया।

इससे पहले शुक्रवार सुबह शोपियां के किलूरा में सुरक्षाबलों ने अल-बदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत चार आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा में मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हफीज, अरशद अहमद डार और रउफ अहमद के रूप में हुई है। उनके पास से एक असॉल्ट राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। आदिल अगस्त 2019 में आतंकी बना था। वहीं, अरशद और रउफ दोनों ही करीब आठ दिन पहले आतंकी संगठन में शामिल हुए थे।

Web Title: Now three motorcycle-borne terrorists killed in Pantha Chowk, Srinagar, security forces surrendered 10 terrorists in 36 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे