मध्यप्रदेश में अब शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से होंगे आरंभ

By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:31 IST2020-12-24T21:31:20+5:302020-12-24T21:31:20+5:30

Now government programs in Madhya Pradesh will start with the worship of daughters | मध्यप्रदेश में अब शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से होंगे आरंभ

मध्यप्रदेश में अब शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से होंगे आरंभ

भोपाल, 24 दिसंबर मध्यप्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं।

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन के उप सचिव डी के नागेन्द्र द्वारा 24 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) जी की 15 अगस्त 2020 के घोषणा के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं।’’

इसमें कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थों को भी इस संबंध में सूचित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now government programs in Madhya Pradesh will start with the worship of daughters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे