पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: April 15, 2021 00:32 IST2021-04-15T00:32:12+5:302021-04-15T00:32:12+5:30

Northeast Railway prohibits the sale of platform tickets at all stations in Varanasi division | पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई

पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई

वाराणसी 14 अप्रैल रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है और स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से ‘कन्फर्म टिकट’ वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है तथा संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast Railway prohibits the sale of platform tickets at all stations in Varanasi division

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे