उत्तरी दिल्ली नगर निगमः महापौर जय प्रकाश ने नेता प्रतिपक्ष समेत आप के अन्य पार्षदों को तीन महीने के लिए निलंबित किया

By भाषा | Published: September 30, 2020 05:13 PM2020-09-30T17:13:16+5:302020-09-30T17:15:45+5:30

आप पार्षद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के बकाया वेतन के मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही सबकुछ हंगामे में तब्दील हो गया। एनडीएमसी में आप के 30 पार्षद हैं। इसपर 2012 से भाजपा का शासन है।

North Delhi Municipal Corporation Mayor Jai Prakash suspended Leader of Opposition and other AAP councilors for three months | उत्तरी दिल्ली नगर निगमः महापौर जय प्रकाश ने नेता प्रतिपक्ष समेत आप के अन्य पार्षदों को तीन महीने के लिए निलंबित किया

आम आदमी पार्टी के सभी मौजूद पार्षदों को सदन के तीन सत्रों तक निलंबित किये जाने का आदेश दिया है।

Highlights''दुर्व्यवहार करने और हंगामा मचाने'' के लिये आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित पार्षदों को तीन महीने के लिये ''निलंबित'' कर दिया है। हमने लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछे लेकिन उनका जवाब देने के बजाय उन्होंने पार्षदों को निलंबित कर दिया।यह दर्शाता है कि भाजपा डरी हुई है और वे लोगों की परेशानियों को हल करने से भाग रहे हैं।

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने एनडीएमसी सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर ''दुर्व्यवहार करने और हंगामा मचाने'' के लिये आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित पार्षदों को तीन महीने के लिये ''निलंबित'' कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आप पार्षद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के बकाया वेतन के मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही सब कुछ हंगामे में तब्दील हो गया। एनडीएमसी में आप के 30 पार्षद हैं। इस पर 2012 से भाजपा का नियंत्रण है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, ''हमने लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछे लेकिन उनका जवाब देने के बजाय उन्होंने पार्षदों को निलंबित कर दिया। यह दर्शाता है कि भाजपा डरी हुई है और वे लोगों की परेशानियों को हल करने से भाग रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''हमारे सभी पार्षदों को निलंबित कर दिया गया है।'' एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि महापौर ने नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल समेत आम आदमी पार्टी के सभी मौजूद पार्षदों को सदन के अगले तीन सत्र के लिए निलंबित करने का आदेश दिया है। एनडीएमसी का सत्र हर महीने एक बार बुलाया जाता है।

 

 

Web Title: North Delhi Municipal Corporation Mayor Jai Prakash suspended Leader of Opposition and other AAP councilors for three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे