स्वास्थ्यकर्मियों के लिये पृथकवास की जरूरत को समाप्त करना गैर ​वैज्ञानिक रवैया: एम्स डॉक्टर

By भाषा | Updated: May 23, 2020 05:47 IST2020-05-23T05:47:22+5:302020-05-23T05:47:22+5:30

एम्स के निदेशक को लिखे पत्र में डाक्टरों के संगठन ने कहा कि यदि अस्पताल सेवाओं को चलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपलब्धता एक समस्या है, तो कार्यस्थल पर संक्रमण के प्रसार को रोकने के के उद्देश्य से काम पर लौटने से पहले उनकी जांच का प्रावधान होना चाहिये।

Non-scientific approach to eliminate the need for Isolation for health workers: AIIMS Doctors | स्वास्थ्यकर्मियों के लिये पृथकवास की जरूरत को समाप्त करना गैर ​वैज्ञानिक रवैया: एम्स डॉक्टर

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की इमारत। (फाइल फोटो)

Highlightsएम्स के ने शुक्रवार को कोविड -19 ड्यूटी के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की पृथकवास की जरूरत को समाप्त करने वाले सरकारी निर्णय को 'गैर वैज्ञानिक रवैया' करार दिया। एम्स ने कहा कि यह स्वास्थ्यकर्मियों, रोगियों एवं महामारी को रोकने के प्रयास के लिए हानिकारक साबित होगा।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को कोविड -19 ड्यूटी के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की पृथकवास की जरूरत को समाप्त करने वाले सरकारी निर्णय को 'गैर वैज्ञानिक रवैया' करार देते हुये कहा कि यह स्वास्थ्यकर्मियों, रोगियों एवं महामारी को रोकने के प्रयास के लिए हानिकारक साबित होगा।

एम्स के निदेशक को लिखे पत्र में डाक्टरों के संगठन ने कहा कि यदि अस्पताल सेवाओं को चलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपलब्धता एक समस्या है, तो कार्यस्थल पर संक्रमण के प्रसार को रोकने के के उद्देश्य से काम पर लौटने से पहले उनकी जांच का प्रावधान होना चाहिये।

आरडीए ने कहा कि पृथक-वास की अवधि को कम करना और ड्यूटी के बाद जांच को आवश्यक बनाने से इंकार करना खतरनाक है जिससे महामारी के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी।

Web Title: Non-scientific approach to eliminate the need for Isolation for health workers: AIIMS Doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे