नोएडा: कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 22:32 IST2021-02-09T22:32:49+5:302021-02-09T22:32:49+5:30

Noida: Two accused arrested in the murder of Kamal Nath's cousin-in-law | नोएडा: कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: कमलनाथ के चचेरे भाई-भाभी की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), नौ फरवरी थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा-2 में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई व भाभी की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे 25 -25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां दोनों बदमाशों के पैर में लगी हैं।

आरोपियों के पास से मृतक दंपति घर से लूटी गई ज्वेलरी, विदेशी मुद्रा के अलावा अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चार फरवरी की देर रात को थाना बीटा- दो क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र नाथ (75) तथा उनकी पत्नी सुमन नाथ (70) की हत्या कर उनके घर में लूटपाट की गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले के खुलासे में लगी थाना बीटा- दो पुलिस ने सात फरवरी को दो आरोपियों देव शर्मा तथा बिशन सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के मुख्य सूत्रधार रोहित निवासी जनपद अलीगढ़ तथा सुभाष निवासी जनपद महोबा फरार थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को एक सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस ने डांढा गोल चक्कर के पास बदमाशों की तलाश मे चेकिंग शुरू की।

तभी रोहित व सुभाष वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी।

डीसीपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रोहित तथा सुभाष के पैर में लगी है। उपचार के लिए दोनों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के बाद दंपती के घर से लूटी गई विदेशी मुद्रा, आभूषण, एक मोटरसाइकिल तथा देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुल चार बदमाश शामिल थे। चारों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two accused arrested in the murder of Kamal Nath's cousin-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे