नोएडा : सड़क हादसे में एक महिला की मौत
By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:21 IST2021-03-31T15:21:00+5:302021-03-31T15:21:00+5:30

नोएडा : सड़क हादसे में एक महिला की मौत
नोएडा (उप्र), 31 मार्च जिले के बीटा-2 थाना क्षेत्र के परी चौक के पास बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के परी चौक के पास एक बुजुर्ग महिला सावित्री देवी सड़क पार कर रही थीं, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उनको ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला तुगलपुर गांव की रहने वाली थी।
प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इस बीच, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव उसके कमरे में लटका मिला।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव काफी दिन पुराना है। बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के उचित कारण का पता चल पाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।