MSP से कम फसल को कोई भी खरीदता है तो उसके लिए हो सजा का प्रावधान, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की यह मांग

By रुस्तम राणा | Published: May 7, 2022 03:24 PM2022-05-07T15:24:58+5:302022-05-07T15:24:58+5:30

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को कहा कि किसानों को अपनी फसल की खरीदारी के लिए एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए।

nobody should purchase at a price lower than MSP says Congress leader Bhupinder Singh Hooda | MSP से कम फसल को कोई भी खरीदता है तो उसके लिए हो सजा का प्रावधान, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की यह मांग

MSP से कम फसल को कोई भी खरीदता है तो उसके लिए हो सजा का प्रावधान, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने की यह मांग

Highlightsहुड्डा ने राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं से की मुलाकाता, मांगे सुझाव कांग्रेस नेता ने कहा - एमएसपी की गारंटी किसानों की मूल मांग है

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम फसल को कोई भी खरीदता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए। कांग्रेस नेता शनिवार को कहा कि किसानों को अपनी फसल की खरीदारी के लिए एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए। इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं। देशभर से कई राज्यों से किसान नेता यहां मुलाकात के लिए आए और अपने सुझाव दिए। 

दरअसल, कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 मई से 15 तक जोधपुर में चलेगा। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समितियां बनाई गई हैं। भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस द्वारा चिंतन शिविर के लिए गठित किसान एवं कृषि समिति का संयोजक बनाया गया है। ऐसे में चिंतन शिविर के शुरू होने से पहले राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने हरियाणा के पूर्व सीएम से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा, मैंने किसानों की समस्याओं के बारे में किसान नेताओं को सुना है। मैंने उनसे सुझाव लिए हैं। हमारा चिंतन शिविर होगा, किसानों और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए मुझे संयोजक नियुक्त किया गया है। इसलिए, हम एक अवधारणा पत्र का मसौदा तैयार करेंगे और चर्चा करेंगे? 

उन्होंने एमएसपी की गारंटी की मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा खरीद हो या निजी संस्था द्वारा खरीद, किसी को भी एमएसपी से कम कीमत पर खरीदारी नहीं करनी चाहिए, यह किसानों की मूल मांग है। उन्होंने कहा, किसानों के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जैसे आयात-निर्यात नीति से किसान को नुकसान नहीं होना चाहिए।

Web Title: nobody should purchase at a price lower than MSP says Congress leader Bhupinder Singh Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे