Delhi Breaking News: दिल्ली को लॉकडाउन खुलने का करना होगा लंबा इंतजार, सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले
By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 13:02 IST2020-04-26T13:02:48+5:302020-04-26T13:02:48+5:30
कोरोना वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण दिल्ली के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हलकान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में छूट देने के बारे में सोचेगी भी नहीं।

दिल्ली में नहीं खुलेंगे शॉपिंग कांप्लेक्स और मॉलः अरविंद केजरीवाल
कोरोना वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण दिल्ली के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हलकान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में छूट देने के बारे में सोचेगी भी नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को कहा कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। रिहाइशी इलाके की इक्का-दुक्का दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी।
केजरीवाल ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली के हालात में सुधर रहे हैं। इस सप्ताह के पहले आए आंकड़ों ने दिल्लीवासियों को निराश किया था। उन्होंने कहा कि अब हालात सुधर रहे हैं, संक्रमण के नए मामलों की संख्या घट रही है, इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है, साथ ही कई संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 7 वें 850 मामले सामने आए थे। वहीं, 8 वें सप्ताह यानि पिछले सप्ताह 622 मामलों की पुष्टि हुई। 7 वें सप्ताह में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत दर्ज की गई थी जो कि पिछले सप्ताह घटकर 9 हो गई। 7 वें सप्ताह में 260 संक्रमित लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया था। वहीं 8 वें सप्ताह में 580 लोग इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ हुए हैं।
In the 7th week since the beginning of Corona pandemic, 850 cases were reported & in the 8th week - last week - 622 cases were reported. 21 people died in 7th week & 9 people died last week. In 7th week 260 people recovered&discharged, in 8th week 580 recovered&went home:Delhi CM https://t.co/0grDMLjVV7
— ANI (@ANI) April 26, 2020
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के लॉकडाउन में आंशिक छूट देने के फैसले का दिल्ली में भी पाल हो रहा है। दवा की दुकानें, रोज के जरूरत के सामान, सब्जी, फल, दूध की डेयरी से जुड़े व्यवसायियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है। वहीं रिहाइशी इलाकों में स्टैंडअलोन दुकानों को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है। लेकिन कंटेन्मेंट जोन की दुकानों को नहीं खोला जाएगा। प्लाज्मा तकनीक का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस तकनीक से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज को ठीक किया गया है, जिसकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी। इस मरीज के ठीक होने के बाद हमें नई दिशा मिली है और इसपर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। प्लाज्मा थेरेपी से सफल इलाज को देखते हुए उन मरीजों से खून डोनेट करने को कहा जा रहा है, जो कोरोना वायरस से हाल ही में ठीक हुए हैं।
We are asking the patients, who have recovered and discharged, to donate plasma: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19https://t.co/5e7SImyRF6
— ANI (@ANI) April 26, 2020