Delhi Breaking News: दिल्ली को लॉकडाउन खुलने का करना होगा लंबा इंतजार, सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले

By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 13:02 IST2020-04-26T13:02:48+5:302020-04-26T13:02:48+5:30

कोरोना वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण दिल्ली के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हलकान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में छूट देने के बारे में सोचेगी भी नहीं।

No shops will open in containment zones says Delhi CM Arvind Kejriwal | Delhi Breaking News: दिल्ली को लॉकडाउन खुलने का करना होगा लंबा इंतजार, सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले

दिल्ली में नहीं खुलेंगे शॉपिंग कांप्लेक्स और मॉलः अरविंद केजरीवाल

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को कहा कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे।केजरीवाल ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली के हालात में सुधर रहे हैं। इस सप्ताह के पहले आए आंकड़ों ने दिल्लीवासियों को निराश किया था।

कोरोना वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण दिल्ली के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हलकान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन में छूट देने के बारे में सोचेगी भी नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को कहा कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। रिहाइशी इलाके की इक्का-दुक्का दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि बीते सप्ताह के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली के हालात में सुधर रहे हैं। इस सप्ताह के पहले आए आंकड़ों ने दिल्लीवासियों को निराश किया था। उन्होंने कहा कि अब हालात सुधर रहे हैं, संक्रमण के नए मामलों की संख्या घट रही है, इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है, साथ ही कई संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।  कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 7 वें  850 मामले सामने आए थे। वहीं, 8 वें सप्ताह यानि पिछले सप्ताह 622 मामलों की पुष्टि हुई। 7 वें सप्ताह में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत दर्ज की गई थी जो कि पिछले सप्ताह घटकर 9 हो गई। 7 वें सप्ताह में 260 संक्रमित लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया था। वहीं 8 वें सप्ताह में 580 लोग इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ हुए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के लॉकडाउन में आंशिक छूट देने के फैसले का दिल्ली में भी पाल हो रहा है। दवा की दुकानें, रोज के जरूरत के सामान, सब्जी, फल, दूध की डेयरी से जुड़े व्यवसायियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है। वहीं रिहाइशी इलाकों में स्टैंडअलोन दुकानों को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है। लेकिन कंटेन्मेंट जोन की दुकानों को नहीं खोला जाएगा। प्लाज्मा तकनीक का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस तकनीक से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज को ठीक किया गया है, जिसकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी। इस मरीज के ठीक होने के बाद हमें नई दिशा मिली है और इसपर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। प्लाज्मा थेरेपी से सफल इलाज को देखते हुए उन मरीजों से खून डोनेट करने को कहा जा रहा है, जो कोरोना वायरस से हाल ही में ठीक हुए हैं।

Web Title: No shops will open in containment zones says Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे