हरियाणा सरकार का ऐलान, राज्य में नहीं होगा अब 2 दिनों का लॉकडाउन, सभी दिन खुलेंगे बाजार

By पल्लवी कुमारी | Published: August 30, 2020 05:57 PM2020-08-30T17:57:24+5:302020-08-30T17:57:24+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार (29 अगस्त) को ''अनलॉक-4'' दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य, केंद्र सरकार के बिना सलाह लिए हुए राज्य में अब लॉकडाउन नहीं लगा सकता है।

No Lockdown in Haryana Markets open to all days covid-19 update Haryana | हरियाणा सरकार का ऐलान, राज्य में नहीं होगा अब 2 दिनों का लॉकडाउन, सभी दिन खुलेंगे बाजार

अनिल विज (फाइल फोटो)

Highlights21 अगस्त को हरियाणा सरकार ने सप्ताहांत में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था।''अनलॉक-4'' के गाइडलाइन्स जारी होने के बाद सरकार ने लॉकडाउन का फैसला वापस ले लिया है।

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने ''अनलॉक-4'' दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद हरियाणा सरकार ने रविवार (30 अगस्त) को शहरी इलाकों में सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने के लिए पूर्व में जारी आदेश को वापस ले लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार (29 अगस्त) को ''अनलॉक-4'' दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य, केंद्र सरकार से विचार-विमर्श किए बिना निषिद्ध क्षेत्र से बाहर किसी तरह का लॉकडाउन लागू नहीं कर सकते। 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर (निषद्ध क्षेत्रों के बाहर) लॉकडाउन नहीं लगाएंगी। इसलिए हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी संशोधित आदेश को वापस ले लिया है। अत: अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा।

इससे पहले 21 अगस्त को हरियाणा सरकार ने सप्ताहांत में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था। जिसको उन्होंने वापस ले लिया है। 

हरियाणा में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,391 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,987 पहुंच गई जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 670 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार करनाल, भिवानी, पंचकूला और यमुनानगर में दो-दो और गुड़गांव में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अनुसार गुड़गांव में 124, फरीदाबाद में 158, करनाल में 140, रेवाड़ी में 110, पंचकूला में 96, हिसार में 78, सोनीपत और कुरुक्षेत्र 75-75, यमुनानगर में 87 नये मामले सामने आये है। बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय राज्य में 10,606 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 50,711 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 81.81 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत रह गई है। 

Web Title: No Lockdown in Haryana Markets open to all days covid-19 update Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे