गोवा में लॉकडाउन बढाने का अभी कोई निर्णय नहीं, अफवाहों पर विश्वास न करें: मुख्यमंत्री कार्यालय
By भाषा | Updated: April 30, 2021 19:56 IST2021-04-30T19:56:30+5:302021-04-30T19:56:30+5:30

गोवा में लॉकडाउन बढाने का अभी कोई निर्णय नहीं, अफवाहों पर विश्वास न करें: मुख्यमंत्री कार्यालय
पणजी, 30 अप्रैल गोवा सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन बढ़ाने का अभी कोई निर्णय नहीं किया है। यह बात राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कार्यालय ने शुक्रवार को कही।
सीएमओ ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी खबरों पर विश्वास न करें।’’
मुख्यमंत्री कार्यालय का इशारा एक ट्विटर उपयोगकर्ता के इस दावे की ओर था कि लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया गया है।
गोवा में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने के मद्देनजर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए बृहस्पतिवार रात से चार दिन का ‘‘लॉकडाउन’’ लगाया गया था। यह सोमवार सुबह तक जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।