दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बंद हुई जामा मस्जिद, अब 30 जून तक नहीं होगी सार्वजनिक नमाज

By सुमित राय | Published: June 11, 2020 05:30 PM2020-06-11T17:30:34+5:302020-06-11T17:42:44+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जामा मस्जिद को फिर से बंद करने का फैसला किया गया है।

no congregational prayers will be performed at Jama Masjid till 30th June, says Shahi Imam Syed Ahmed Bukhari | दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बंद हुई जामा मस्जिद, अब 30 जून तक नहीं होगी सार्वजनिक नमाज

30 जून तक जामा मस्जिद में सार्वजनिक नमाज नहीं होगी। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जामा मस्जिद में 30 जून तक सार्वजनिक रूप से नमाज नहीं होगी। 8 जून को धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद जामा मस्जिद करीब ढाई महीने बाद खुली थी।शाही इमाम ने कहा कि जनता की राय लेने और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया है और अब 30 जून तक सार्वजनिक रूप से नमाज नहीं होगी। बता दें कि 8 जून को ही देशभर के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिली थी, जिसके बाद जामा मस्जिद को करीब ढाई महीने बाद खोला गया था।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गुरुवार को बताया, "जनता की राय लेने और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज (गुरुवार) से 30 जून तक माघरेब (सूर्यास्त) तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक नमाज नहीं की जाएगी।"

लोगों से मांगी गई थी जामा मस्जिद बंद करने की मांग

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए जामा को बंद करने को लेकर लोगों से राय मांगी गई थी। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए जामा मस्जिद बंद करने पर अपनी राय दी, जिसके बाद सार्वजनिक नमाज को बंद करने का फैसला किया गया है।

शाही इमाम के सचिव की कोरोना से हो चुकी है मौत

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार (9 जून) रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। अमानुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें तीन जून को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली में कोरोना वायरस के चपेट में करीब 33 हजार लोग

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब तक 32810 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 984 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 12245 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि राजधानी में 19581 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: no congregational prayers will be performed at Jama Masjid till 30th June, says Shahi Imam Syed Ahmed Bukhari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे