भूकंप वाली स्पीच के दौरान फिसली राहुल गांधी की जुबान, ठहाका लगाकर हंसने लगें PM नरेंद्र मोदी
By धीरज पाल | Updated: July 20, 2018 14:14 IST2018-07-20T14:14:58+5:302018-07-20T14:14:58+5:30
No-Confidence Motion Live Debate:राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई ऐसे कई दौर आएं जब उनकी बातों पर नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि पूरा सदन हंसने लगा।

No-Confidence Motion Live Debate| No-Confidence Motion Debate Update| No-Confidence Motion Debate Highlights
नई दिल्ली, 20 जुलाई: मानसून सत्र का आज तीसरा दिन जारी है। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार परीक्षा दे रही है। लोकसभा में पक्ष और विपक्ष की बहस जारी है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सबका ध्यान कांग्रेस अध्यक्ष की स्पीच पर था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब सदन में बोलना शुरू किया तो सदन का महौल शोर-शराबे से भर गया। राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई ऐसे कई दौर आएं जब उनकी बातों पर नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि पूरा सदन हंसने लगा है। दरअसल, राहुल गांधी की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी जी बाहर नहीं जाते हैं' इसके बाद नरेंद्र मोदी हंस पड़े और इस बात पर कुछ देर तक नरेंद्र मोदी हंसते रहे। उधर राहुल गांधी कुछ देर तक बोलते रहे और इधर नरेंद्र मोदी हंसते रहे।
'नरेंद्र मोदी जी बाहर नहीं जाते हैं' बात का खंडन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मतलब वो विदेश जाते हैं यानी ट्रंप के पास जाते हैं। बता दें कि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वो जब सदन में बोलने लगेंगे तब नरेंद्र मोदी उनके सामने टिक नहीं जाएंगे और भाग जाएंगे। इसी बीच उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की जुमला नं 1 और जुमला नंबर 2 को जिक्र किया।
राहुल गांधी के भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी को ठहाका लगाने का दूसरा मौका तब आया जब राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मुझसे आंख नहीं मिला सकते हैं। इस बात पर पीएम मोदी सहित सारी सदन हंसने लगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चाइना के मुख्यमंत्री के साथ गुजरात में नदी के किनारे झुला-झुला। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने मुझे पप्पू कहा। राहुल की भाषण के दौरान कई ऐसे मौके आएं जब नरेंद्र मोदी ने ठहाके लगाएं। भाषण के अंत में उन्होंने नरेंद्र मोदी से गले मिले।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।