लाइव न्यूज़ :

नीतीश कुमार ने बिहार में टीकाकरण महाअभियान का किया आगाज, 'कर दिखाएगा बिहार' के तहत 6 महीने में लगाए जाएंगे 6 करोड़ टीके

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2021 19:57 IST

बिहार में कोरोना टीकाकरण को और रफ्तार देने के लिए राज्य में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई। इस महाअभियान का नाम 'कर दिखाएगा बिहार' रखा गया है। इसके तहत 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। 

पटनाः बिहार में कोरोना टीकाकरण को और रफ्तार देने के लिए राज्य में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की। इसके तहत 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद थे। इस महाअभियान का नाम 'कर दिखाएगा बिहार' रखा गया है। 

राज्य में टीकाकरण अभियान को तेज रफ्तार से चलाने के लिए सरकार ने प्रखंड स्तर तक के टास्क फोर्स का गठन किया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई की वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम ना पाले और टीका जरूर लें। राज्य सरकार ने इसके लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश भी जारी कर दिया है। पटना समेत सभी जिलों में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

टीकाकरण के मेगा कैंप के लिए सभी जिलों को लक्ष्य भी दिया गया है, जीविका दीदियों और उनके परिवारों का ना केवल टीकाकरण किया जाएगा, बल्कि उनकी मदद से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए अब वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कई भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा

वहीं, टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जाएगा। छह महीने में 6 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। हर महीने एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं। पीएम मोदी ने यह फैसला लिया कि अब केन्द्र सरकार ही 18 से ऊपर आयु वाले लोगों को निःशुल्क टीकाकरण करेगी। 

टीकाकरण ही बचाव का साधन

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहला डोज जरूरी है, उसी तरह से दूसरा डोज भी बेहद जरूरी है। इसलिए लोग दोनों डोज जरूर लें और जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे जरूर लगवा लें क्योंकि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन टीकाकरण ही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की बात विशेषज्ञ कर रहे हैं। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों से मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाए रखने, भीड़ से बचने, टीका लगवाने, कोरोना की जांच कराए जाने और इस महामारी को लेकर जागरूकता चलाए जाने की बात कही। वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार