नीतीश सरकार ने 20 लाख युवाओं को रोजगार-नौकरी देने का किया वादा, भाजपा ने बोला हमला

By एस पी सिन्हा | Published: March 2, 2023 04:06 PM2023-03-02T16:06:13+5:302023-03-02T16:07:20+5:30

भाजपा ने कहा है कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार बिहार के युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश सरकार के झूठ को बेनकाब करके दम लेगी।

Nitish government promised to provide employment-jobs to 20 lakh youth BJP said attack | नीतीश सरकार ने 20 लाख युवाओं को रोजगार-नौकरी देने का किया वादा, भाजपा ने बोला हमला

फाइल फोटो

Highlightsबिहार सरकार के युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर राजनीति हुई तेज बीजेपी ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला बीजेपी का आरोप नीतीश सरकार युवाओं को ठग रही है

पटना: बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार के द्वारा 20 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा को लकर विपक्षी दल भाजपा लगातार हमलावर बनी हुई है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सदन के भीतर सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश कर रही है।

भाजपा ने कहा है कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार बिहार के युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश सरकार के झूठ को बेनकाब करके दम लेगी।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रही है। 2014 में चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार की सरकार ने 13 हजार लोगों की वैकेंसी निकाली। मगर महागठबंधन की सरकार ने वैकेंसी पर बहाली नहीं की।

जब एनडीए की सरकार बनी तो 11 हजार लोगों की बहाली हुई। पूरे बिहार में होमगार्ड के लिए 28 हजार युवाओं का प्रशिक्षण हुआ और सभी प्रक्रिया को पूरा किया गया, लेकिन 28 हजार में से मात्रा 14 हजार बहाली के लिए सरकार दौड़ा रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार युवाओं को थोथी दलील दे रही है कि 10 लाख लोगों को पक्की नौकरी देंगे, लेकिन यह कहीं दिख नहीं रहा है।

सवा दो लाख शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री ने सदन में गारंटी दी थी कि एसटीईटी के पास 80 हजार युवाओं की सीधी नियुक्ति देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बिहार की सरकार युवाओं को सिर्फ आश्वासन देने का काम कर रही है।

एनडीए की सरकार ने 10 हजार पुलिस जवानों की बहाली की। ट्रेनिंग और नियुक्ति के बाद सरकार ने अपना चेहरा चमकाने के लिए दोबारा नियुक्ति पत्र बांटा। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

इसके बाद जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी से एक कदम आगे बढ़कर गांधी मैदान में ऐलान किया कि आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी के साथ 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी।

सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए कैबिनेट की बैठकों में सौ- दो सौ नियुक्तियां निकाल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार जिस गति से नियुक्तियां कर रही है, कई वर्षों में अपने वादे को पूरा नहीं कर सकेगी।

Web Title: Nitish government promised to provide employment-jobs to 20 lakh youth BJP said attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे