महाराष्ट्र: नितिन गडकरी के कार्यालय को एक दिन में मिले दो धमकी भरे कॉल, मामले की जांच जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 14, 2023 02:56 PM2023-01-14T14:56:58+5:302023-01-14T14:57:23+5:30

नागपुर पुलिस ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय को दो धमकी भरे कॉल मिले।

Nitin Gadkari's office in Maharashtra received two threat calls in a day says Nagpur Police | महाराष्ट्र: नितिन गडकरी के कार्यालय को एक दिन में मिले दो धमकी भरे कॉल, मामले की जांच जारी

महाराष्ट्र: नितिन गडकरी के कार्यालय को एक दिन में मिले दो धमकी भरे कॉल, मामले की जांच जारी

Highlightsधमकी भरे कॉल सुबह 11:30 बजे और 11:40 बजे कार्यालय को मिले।मामले की जांच चल रही है।

नागपुर: नागपुर पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय को शनिवार को दो धमकी भरे कॉल मिले। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि धमकी भरे कॉल सुबह 11:30 बजे और 11:40 बजे कार्यालय को मिले। मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में वाहन प्रदर्शनी-2023 में अपने संबोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा था कि भारत अगले पांच साल में दुनिया का वाहन विनिर्माण केंद्र बन सकता है, लेकिन इसके लिए वाहन कंपनियों को सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए सुरक्षा संबंधी खूबियां (फीचर) बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने जोर देकर ये भी कहा था कि सरकार का लक्ष्य 2024 के अंत तक सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का है। उन्होंने वाहन उद्योग से सड़क सुरक्षा के मामले में स्वत: कार्रवाई करने के लिए कहा क्योंकि 'सरकार इसे अनिवार्य नहीं करना चाहती' है। 

गडकरी ने कहा था, "जहां तक विनिर्माण की बात है, तो हम भारतीय वाहन उद्योग को दुनिया में सबसे ऊपर ले जाना चाहते हैं लेकिन जब सड़क हादसों की बात आती है, तो हमारा लक्ष्य 2024 के अंत तक इनमें 50 प्रतिशत कमी लाने का है।" उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में 18-34 वर्ष आयुवर्ग के युवा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क ढांचे में सुधार के साथ वाहनों की रफ्तार भी बढ़ गई है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Nitin Gadkari's office in Maharashtra received two threat calls in a day says Nagpur Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे