दिल्‍लीः केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे इस बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 3580 करोड़ रुपये की लागत आने अनुमान

By रामदीप मिश्रा | Published: March 1, 2019 05:14 AM2019-03-01T05:14:40+5:302019-03-01T10:09:40+5:30

इस परियोजना के तहत राजमार्ग के दोनों ओर 29 किलोमीटर तक 3+3 लेन का सर्विस रोड और 7.350 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सेक्‍शन और मेट्रो लाइन के चार स्थानों पर दो लेवल क्रॉसिंग, 18 नए भूमिगत मार्ग और 9 अंतरपरिवर्तनीय मार्ग बनाए जाएंगे।

Nitin Gadkari to lay foundation stone for Rs 3580 crore project to decongest Delhi today | दिल्‍लीः केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे इस बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 3580 करोड़ रुपये की लागत आने अनुमान

दिल्‍लीः केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे इस बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 3580 करोड़ रुपये की लागत आने अनुमान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज नई दिल्‍ली में कालिंदी कुंज-मीठापुर रोड पर छह लेन वाली राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 59 किलोमीटर से अधिक लंबा यह राष्‍ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड-डीएनडी से शुरू होकर केएमपी पर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर खत्म होगा। इस परियोजना पर 3580 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।

इस परियोजना के तहत राजमार्ग के दोनों ओर 29 किलोमीटर तक 3+3 लेन का सर्विस रोड और 7.350 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सेक्‍शन और मेट्रो लाइन के चार स्थानों पर दो लेवल क्रॉसिंग, 18 नए भूमिगत मार्ग और 9 अंतरपरिवर्तनीय मार्ग बनाए जाएंगे। इस परियोजना से आश्रम-बदरपुर-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ क्षेत्र में यातायात में रुकावट कम होगी। इससे वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी घटेगा।

यह परियोजना दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को यातायात जाम से राहत दिलाने के लिए शुरू की जा चुकी 9 अन्य परियोजनाओं के अतिरिक्त हैं। इन परियोजनाओं में 280 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा धौला कुआं से हवाई अड्डे तक 40 प्रतिशत तैयार हो चुका  3 किलोमीटर लंबा बिना सिग्नल वाला मार्ग और  2000 करोड़ रुपये की लागत से गुरूग्राम-सोहना रोड पर निर्माणाधीन 22 किलोमीटर लंबा 6 लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है।

इसके अलावा इस परियोजना में 2300 करोड़ रूपए की लागत से करीब 48 प्रतिशत पूरा हो चुका मुकरबा चौक से पानीपत तक आठ लेन वाला राजमार्ग, 9500 करोड़ रुपये के लागत से निर्माणाधीन 8 लेन वाला 29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेस वे, 5900 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का दूसरा, तीसरा और चौथा पैकेज, (दूसरे पैकेज का 36 प्रतिशत तीसरे का 76 प्रतिशत और चौथे पैकेज का 32 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है) और 1200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन शामली-सहारनपुर से खेकरा ईपीए जंकशन के बीच (एनएच 709 बी) पर 124 किलोमीटर लंबे मार्ग को चार लेन का बनाना।

वहीं, इस परिसोयजना में 1000 करोड़ रुपये की लागत से द्वारका /एनएच 08 को वसंत कुंज- नेल्सन मंडेला रोड से जोड़ने के लिए रंगपुरी बाईपास का निर्माण और भारतमाला योजना के तहत 4000 करोड़ रूपए की लागत से 75 किलोमीटर शहरी सड़क विस्‍तार योजना के हिस्‍से के रूप में  तीसरे रिंग रोड का निर्माण और 2600 करोड़ रूपए की लागत से अक्षरधाम एनएच 24 जंक्‍शन से भगतपुर रोड पर ईपीएफ जंक्‍श्‍न को जोड़ने के लिए 31.3किलोमीटर लंबे छह लेन की सड़क निर्माण शामिल बताय गया है।  

English summary :
Minister of Road Transport and Highways of India, Nitin Gadkari will lay the foundation stone for six-lane National Highway Project on Kalindi Kunj-Meethapur Road. Starting from the National Highway Ring Road-DND junction and passing through Kalindi bypass and Faridabad-Ballabhgarh bypass, which is more than 59 kms, it will end at interchange of Delhi-Mumbai Expressway at KMP. An estimated cost of this six-lane National Highway Project is estimated around Rs. 3580 crores.


Web Title: Nitin Gadkari to lay foundation stone for Rs 3580 crore project to decongest Delhi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे