हरियाणा में कोविड-19 से नौ और मौतें, 57 नए मामले आए

By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:15 IST2021-07-09T21:15:48+5:302021-07-09T21:15:48+5:30

Nine more deaths due to Kovid-19 in Haryana, 57 new cases | हरियाणा में कोविड-19 से नौ और मौतें, 57 नए मामले आए

हरियाणा में कोविड-19 से नौ और मौतें, 57 नए मामले आए

चंडीगढ़, नौ जुलाई हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 9,534 हो गई, जबकि संक्रमण के 57 नए मामले आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,69,205 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

गुड़गांव में दो और हिसार, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों में एक-एक मौत हुई है।

बुलेटिन में कहा गया कि पलवल और फतेहाबाद से सात-सात मामले सामने आए और गुड़गांव और करनाल से छह-छह मामले आए।

राज्य में अब 993 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 7,58,678 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.63 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine more deaths due to Kovid-19 in Haryana, 57 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे