एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में छापेमारी की

By भाषा | Updated: November 1, 2021 23:15 IST2021-11-01T23:15:14+5:302021-11-01T23:15:14+5:30

NIA raids in Jalalabad blast case | एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में छापेमारी की

एनआईए ने जलालाबाद विस्फोट मामले में छापेमारी की

नयी दिल्ली, एक नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को जलालाबाद में एक विस्फोट मामले में पंजाब के फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में चार स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मामला फाजिल्का के जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक दोपहिया वाहन में हुए विस्फोट से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि आरोपी पाकिस्तान के आतंकवादी/तस्करों के कथित रूप से संपर्क में थे और उन्हें हथियारों और विस्फोटकों का उपयोग करके आतंकवादी हमले करने की साजिश को अंजाम देने के लिए भर्ती किया गया था।

एनआईए ने अक्टूबर में मामला दर्ज किया था और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने कहा कि छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आरोपी व्यक्ति के पाकिस्तान के आतंकवादी/तस्करों से संबंध स्थापित करने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in Jalalabad blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे