एनआईए ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Published: September 3, 2021 08:31 PM2021-09-03T20:31:21+5:302021-09-03T20:31:21+5:30

NIA files chargesheet against suspected ISIS terrorist | एनआईए ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी के खिलाफ शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर किया। संदिग्ध आतंकी पर आतंकवादी समूह की बड़ी साजिश के तहत मुंबई में हथियार और गोला-बारूद एकत्र करने और आपूर्ति में शामिल रहने का आरोप है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिहाबुद्दीन पर भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। बेंगलुरु के निवासी महबूब पाशा और 16 अन्य के खिलाफ पिछले साल जनवरी में मामला दर्ज किया गया था। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि पाशा ने खाजा मोइदीन के साथ मिलकर दक्षिण भारत में युवा मुसलमानों की भर्ती करके एक आतंकवादी गिरोह बनाया। मोइदीन तमिलनाडु में आतंकवाद और हिंदू नेताओं की हत्या से संबंधित कई मामलों में आरोपी है। एनआईए अधिकारी ने बताया कि उन लोगों ने ‘अल-हिंद मॉड्यूल’ का गठन किया और बेंगलुरु को अपना आधार बनाया तथा अप्रैल, 2019 से कर्नाटक और तमिलनाडु में आपराधिक साजिश के लिए कई बैठकें कीं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट या आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार किया और पुलिस अधिकारियों तथा हिंदू नेताओं की हत्या के इरादे से हथियार और विस्फोटक एकत्र करने की साजिश रची।एनआईए अधिकारी के अनुसार शिहाबुद्दीन एक बड़ी साजिश में शामिल था और मोइदीन के निर्देश पर उसने मुंबई में अन्य आरोपियों को हथियार और गोला-बारूद दिया था।अधिकारी ने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल तमिलनाडु पुलिस के विशेष उप निरीक्षक विल्सन की हत्या में भी किया गया था। मामले में अभी आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files chargesheet against suspected ISIS terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे