एनआईए ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में दो और लोगों को किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 1, 2022 04:54 PM2022-07-01T16:54:49+5:302022-07-01T16:58:16+5:30

उदयपुर हत्याकांड में एनआईए ने मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद अब मोहसिन और आसिफ नाम के दो आरोपियों को कन्हैया हत्या की साजिश में शामिल के शक में गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आरोपी मोहसिन और आसिफ को आईपीसी की धारा 120बी, 307,326 के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन अन्य से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।

NIA arrests two more people in Kanhaiya Lal's murder case | एनआईए ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में दो और लोगों को किया गिरफ्तार

एनआईए ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में दो और लोगों को किया गिरफ्तार

Highlightsउदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड में एनआईए ने दो और लोगों को गिरफ्तार कियाएनआईए ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनका नाम मोहसिन और आसिफ बताया जा रहा है

उदयपुर: कन्हैया लाल हत्याकांड में एनआईए ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में हत्या के दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं अब जिन्हें एनआईए ने गिरफ्तार किया है, उनका नाम मोहसिन और आसिफ बताया जा रहा है।

एनआईए के मुताबिक मोहसिन और आसिफ इस हत्या की साजिश में शामिल थे। आरोपी मोहसिन और आसिफ को आईपीसी की धारा 120बी, 307,326 के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन अन्य से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।

एजेंसी का कहना है कि दोनों आरोपी कन्हैया लाल की जघन्य हत्या की तैयारी और उसके बाद मुख्य आरोपियों की फरारी में शामिल थे। उदयपुर की विभत्स वारदात के मामले में एक और खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि उदयपुर कोर्ट के वकीलों ने एक स्वर से कन्हैया लाल की हत्या की निंदा करते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज का केस लड़ने से इनकार कर दिया है।

वहीं वकीलों का यह भी कहना है कि सरकार इस मामले में ट्रायल चलाये बिना आरोपियों के द्वारा जारी वीडियो के आधार पर सीधे फांसी की सजा दे। 

मालूम हो कि पैगंबर पर भाजपा की निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के समर्थन में कन्हैया कुमार ने एक सोशल पोस्ट डाला था। जिसके बाद पैदा हुए विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि बीते  28 जून को कन्हैया लाल की दुकान में बेरहमी से हत्या कर दी गई

पेशे से दर्जी कन्हैया लाल शहर में अपनी दुकान चलाते थे, जहां पहुंचे हत्यारों, गौस मोहम्मद और रियाज ने बेहद निर्ममता से उनकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्यारों ने कत्ल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कथिततौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी। 

इस हत्याकांड के बाद न केवल उदयपुर बल्कि सारे राजस्थान में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए आरोपियों को नजदीक के जिले महासमुंद से गिरफ्तार कर लिया था। चूंकि इस विभत्स कांड से पूरे देश में गुस्से की लहर है, इसलिए मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को आदेश दिया कि वो इस मामले की जांच करे। 

Web Title: NIA arrests two more people in Kanhaiya Lal's murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे