लाइव न्यूज़ :

एनजीओ ने श्रीनगर में चार झीलों की की सफाई

By भाषा | Updated: June 16, 2021 18:52 IST

Open in App

श्रीनगर, 16 जून कभी ‘पूरब के वेनिस’ कहे जाने वाले श्रीनगर शहर में मानव लालच और अधिकारियों की उपेक्षा के चलते आपस में जुड़े कई जलाशय पिछले 30 वर्षों में करीब करीब मृत प्राय हो गये थे लेकिन स्वयंसेवकों एवं स्थानीय लोगों की मदद से एक गैर सरकारी संगठन उनमें चार झीलों का पुनरूद्धार करने में कामयाब हुआ है ।

नागिन लेक कंजर्वेशन ओर्गनाइजेश (एनएलसीओ) के अध्यक्ष मंजूर अहमद वांगनू ने बताया कि तब वह 20 सेंकेंडे का वह वीडियो देखकर हैरान रह गये जिसमें खुशलसार झील करीब करीब लैंडफिल स्थल के रूप में तब्दील नजर आ रहा है और उस पर कुत्ते घूमते दिख रहे हैं।

वांगनू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह करीब साढे तीन महीने पहले की बात है। मैंने उस जगह जाने का फैसला किया और (देखा तो) वह वाकई बुरी स्थिति में था। कोई भी व्यक्ति दो मिनट से अधिक देर तक खड़ा नहीं रह सकता था। मैंने झील के आसपास रहने वाले कुछ लोगों से बातचीत की और उसका पुनरूद्धार करने में उनका सहयोग मांगा।’’

(एनएलसीओ) के अध्यक्ष ने कहा कि जब उन्होंने अपना विचार लोगों के सामने रखा तब वे उनपर हंसे। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले के अधूरे मन से किये गये प्रयासों के चलते उन्हें शक था। लेकिन जब हमने काम शुरू किया तब स्थानीय लोग भी प्रयास में जुट गये। ’’

पोखरीबाल, गिलसार और नल्लाह आमिर खान जलाशयों का भी पुनरूद्धार किया गया है। स्थानीय लोंगो का कहना है कि झीलों के ऊपर तो साफ-सफाई हो गयी है लेकिन ये प्रयास तभी सार्थक होंगे जब इन जलाशयों से तलछट हटाया जाएगा।

नल्लाह आमीर खान मोहल्ला समिति के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘ तीनदशक के तलछट है जिसे हटाने की जरूरत है। आप इस बात से समस्या की गंभीरता का आकलन कर सकते हैं कि हमने जलाशय से 1500 ट्रकलोड अवशेष निकाला है। अब भी छह ट्रक उस निकालने में लगे हैं।’’

उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि इस बात की जांच करायी जाए कि झीलों की साफ-सफाई का पैसा कहां गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 19 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 19 December 2025: आज किसी को भूल से भी पैसे उधार देने से बचें इस राशि के जातक

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

भारतनासिक, जलगांव, नंदुरबार, पुणे और अहिल्या नगर क्षेत्रों से अब तक तेंदुओं हमलों में 40 मौत?, मनुष्यों पर हमले के लिए दोषी नहीं हैं तेंदुए

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारत अधिक खबरें

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट