राजस्थान सरकार ने 22 जिलों के कलेक्टर का किया तबादला, जानें इस प्रशासनिक फेरबदल में कौन कहां गया

By आजाद खान | Published: January 17, 2022 10:11 AM2022-01-17T10:11:31+5:302022-01-17T10:19:43+5:30

राजस्थान सरकार ने नए साल के पहले महीने में ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

news rajasthan govt transfer 22 district district magistrate know who get what post in jaipur | राजस्थान सरकार ने 22 जिलों के कलेक्टर का किया तबादला, जानें इस प्रशासनिक फेरबदल में कौन कहां गया

राजस्थान सरकार ने 22 जिलों के कलेक्टर का किया तबादला, जानें इस प्रशासनिक फेरबदल में कौन कहां गया

Highlightsराजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य के 22 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। इसमें तीन ऐसे अधिकारी भी हैं जिन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

जयपुर:राजस्थान सरकार (Ashok Gehlot Government) ने रविवार रात प्रशासनिक फेरबदल कर 52 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले/ पदस्थापन किए हैं। यही नहीं सरकार ने तीन और अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में राजधानी जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर और उदयपुर समेत कई जिलों के अधिकारी बदले गए हैं। यही नहीं कोटा, बारां, श्रीगंगानगर, चुरू, जोधपुर, पाली, अजमेर, भरतपुर, नागौर, डूंगरपुर, झालावाड, सवाईमाधेपुर, दौसा, सिरोही, भीलवाडा, चित्तोडगढ के साथ राजसमंद के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भी बदले गए हैं। 

टी रविकांत को सौंपा गया प्रमुख शासन सचिव उद्योग का कार्यभर

आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव वित्त (राजस्व) से हटाकर प्रमुख शासन सचिव उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम(एमएसएमई) राजकीय उपमक्रम और प्रमुख शासन सचिव विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं सुरेश चंद गुप्ता को शासन सचिव गृह से हटाकर शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग के पद पर तैनात किया गया है। 

कैलाश चंद मीणा को मिला शासन सचिव गृह विभाग का पद

इसके साथ आदेश के अनुसार कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा को शासन सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया गया है। आशुतोष ए टी पेडणेकर को शासन सचिव उद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्यम (एमएसएमई) एवं राजकीय उपक्रम से हटाकर शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है। वहीं डॉ. पृथ्वी राज को शासन सचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग का पद दिया गया है। दीपक नंदी को कैलाश चंद मीणा के स्थान पर कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। 

डॉ. प्रतिभा सिंह बनी जैसलमेर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट

कार्मिक विभाग के अनुसार डॉ. प्रतिभा सिंह को जैसलमेर का जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, मुख्यमंत्री के विशष्ठ सचिव राजन विशाल को जयपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वहीं जयपुर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा को श्रम विभाग में आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी अखिल अरोडा को प्रमुख शासन सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ साथ प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इसी तरह नवीन महाजन अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, नरेश कुमार ठकराल शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग को शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Web Title: news rajasthan govt transfer 22 district district magistrate know who get what post in jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे