सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत दो आतंकी ढेर; पिछले 5 दिनों में 4 और महीने भर में 8 उग्रवादी मारे गए

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 5, 2022 03:28 PM2022-01-05T15:28:44+5:302022-01-05T16:34:58+5:30

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को यह खबर मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छुपे हैं, इस पर सर्च आप्रेशन करते हुए इन आतंकियों को मार गिराया है।

news jammu and kashmir 1 pakistani two other terrorists killed by security forces during encounter Chandgam Pulwama district | सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत दो आतंकी ढेर; पिछले 5 दिनों में 4 और महीने भर में 8 उग्रवादी मारे गए

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत दो आतंकी ढेर; पिछले 5 दिनों में 4 और महीने भर में 8 उग्रवादी मारे गए

Highlightsसुरक्षाबलों के ताजा मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी समेत तीन और आतंकियों के मरने की खबर सामने आई है।यह घटना पुलवामा जिला स्थित चांदगाम इलाके में घटी है। इससे पहले भी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में एक पाकिस्तानी आतंकी समेत तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है। पांच दिनों में चार पाकिस्तानी आतंकियों को मारा जा चुका है जबकि एक माह में ढेर कि गए कुल 29 आतंकियों में 8 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिला स्थित चांदगाम इलाके में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। सुरक्षाबलों का कहना है कि तीनों आतंकियों को मारने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया गया परंतु हर बार उन्होंने उनकी अपील का जवाब गोलियों से दिया। एक के बाद एक तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों के प्रति आईजीपी विजय कुमार ने दावा किया है कि वे जैश ए मुहम्मद से जुड़े हुए थे। वहीं मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है। यह याद रखने योग्य तथ्य है कि दिसंबर माह से अब तक 8 पाकिस्तानी समेत 29 आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में मारे गए हैं। पिछले पांच दिनों में घाटी में 8 आतंकियों का काम तमाम किया गया है। जिसमें चार पाकिस्तानी हैं।

सुरक्षाबलों को मिले कई हथियार और गोला-बारूद

आज पुलवामा में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इन आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी था। मुठभेड़ स्थल से 2 एम-4 कारबाइन, एक एके-47 व उसकी मैगजीन सहित अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है। तीनों आतंकियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को भी कुलगाम में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान दो आतंकी ढेर हो गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।

इससे पहले भी हुए है मुठभेड़ 

इससे पहले कल दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों स्थानीय आतंकी लश्कर-ए-तौयबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। फिलहाल इनके नामों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले कुलगाम के मिरहामा में बुधवार को पाकिस्तानी जैश कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए थे।
 

Web Title: news jammu and kashmir 1 pakistani two other terrorists killed by security forces during encounter Chandgam Pulwama district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे