समाचार चैनल के संवाददाता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 14, 2021 07:45 PM2021-06-14T19:45:06+5:302021-06-14T19:45:06+5:30

News channel correspondent dies under suspicious circumstances, murder case registered against unknown people | समाचार चैनल के संवाददाता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

समाचार चैनल के संवाददाता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

प्रतापगढ़ (उप्र), 14 जून जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार एक निजी समाचार चैनल के एक संवाददाता की संदिग्ध परिस्थितियों में कथित रूप से खंभे से टकराने से मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव (42) ने शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने के बाद गत 12 जून को प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के असरही इलाके में एक समाचार की कवरेज के लिए गए थे। देर रात लौटते समय नगर कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट वह घायल अवस्था में मिले। उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पति को शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने पर जान व माल के नुकसान की धमकी दी जा रही थी। इसकी लिखित सूचना प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को दी गयी थी लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई।

तोमर के मुताबिक रेणुका का आरोप है कि रविवार को लालगंज से कवरेज कर लौटते समय उनके पति की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेणुका की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया गया।

इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा, ''प्रतापगढ़ में कथित हादसे में एक टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत बेहद दुखद है। भावभीनी श्रद्धांजलि। भाजपा सरकार इस मामले में उच्चस्तरीय जाँच बैठाकर परिजनों और जनता को ये बताए कि पत्रकार द्वारा शराब माफिया के हाथों हत्या की आशंका जताए जाने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: News channel correspondent dies under suspicious circumstances, murder case registered against unknown people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे