जावेद हबीब के वायरल वीडियो पर महिला आयोग सख्त, कड़ी निंदा कर यूपी पुलिस को लिखा पत्र; जांच करने की मांग

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 09:11 AM2022-01-07T09:11:59+5:302022-01-07T09:15:54+5:30

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के हरकत से नाराज महिला पूजा गुप्ता ने कहा, ‘‘ अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।’’

news central Women's commission asked uttar pradesh police to investigate viral video of Jawed Habib spitting on woman's head in muzaffarnagar | जावेद हबीब के वायरल वीडियो पर महिला आयोग सख्त, कड़ी निंदा कर यूपी पुलिस को लिखा पत्र; जांच करने की मांग

जावेद हबीब के वायरल वीडियो पर महिला आयोग सख्त, कड़ी निंदा कर यूपी पुलिस को लिखा पत्र; जांच करने की मांग

Highlightsराष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के कथित वीडियो को जांच करने की बात कही है। इस वीडियो के वायरल होने पर यह मामला सामने आया है।नाराज महिला ने कहा कि वे सड़क पर बाल कटवा लेंगी लेकिन जावेद हबीब में नहीं जाएंगी।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है जिसमें जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को एक महिला के बाल पर थूकते हुए देखा जा सकता है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान की है। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आयोग ने इस घटना का बहुत गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि कानून के अनुसार इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।’’ 

महिला आयोग ने क्या कहा

महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है। अधिकारियों के अनुसार आयोग जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजेगा। प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट, हबीब पूरे भारत में 115 शहरों में 850 से अधिक सैलून और लगभग 65 हेयर अकादमियों का संचालन करते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जावेद महिला के बाल पर थूक रहे हैं और यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘जब पानी की कमी हो तो थूक का इस्तेमाल करिये।’ इसमें वहां मौजूद लोग हंसते देखे जा सकते हैं। हालांकि, स्टाइलिस्ट ने बाद में इस हरकत के लिए माफी मांग ली। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “मेरे द्वारा बोले गए कुछ शब्दों ने लोगों को आहत किया है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ये पेशेवर कार्यशालाएं हैं और लंबे कार्यक्रम हैं और जब वे लंबे होते हैं, तो हमें उन्हें हास-परिहास वाला बनाना पड़ता है। मैं क्या कह सकता हूं? अगर आपको सच में ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मुझे माफ़ कर दें।” इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हबीब पर निशाना साधा। 

नाराज पूजा गुप्ता ने क्या कहा

पूजा गुप्ता नाम की इस महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी। उन्होंने बाल काटने के लिए मंच पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने यह किया। अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।’’ गुप्ता ने कहा, “वह मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे। फिर उन्होंने मेरे सिर को धक्का दिया, मैंने विरोध किया और कहा कि मुझे सर्वाइकल की समस्या है। फिर उन्होंने मेरे बालों पर दो बार थूका और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी नहीं है तो तुम थूक सकते हो। मेरे पति वीडियो बना रहे थे। मेरे मंच से नीचे आने के बाद, हबीब के सहायक ने मुझसे कहा कि वह मज़ाक कर रहे थे।” 
 

Web Title: news central Women's commission asked uttar pradesh police to investigate viral video of Jawed Habib spitting on woman's head in muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे