बीएसएफ ने इंटरनेशनल बार्डर से जब्त किए हथियारों के साथ नशीले पदार्थ, ड्रोन की मदद से भारत में भेजा गया जखीरा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 3, 2022 03:59 PM2022-01-03T15:59:16+5:302022-01-03T16:06:11+5:30

सीमा पार से आए एक बैग में सुरक्षा बलों को तीन एके-47, 5 पैकेट हेरोइन, 4 पिस्तौल, 5 एके की मैगजीन, 7 पिस्तौल मैगजीन, 14 एके के राउंड, 9 एमएम के 7 राउंड आदि मिले है।

news bsf received huge Weapons narcotics from International Border claims transported drone from pakistan | बीएसएफ ने इंटरनेशनल बार्डर से जब्त किए हथियारों के साथ नशीले पदार्थ, ड्रोन की मदद से भारत में भेजा गया जखीरा

बीएसएफ ने इंटरनेशनल बार्डर से जब्त किए हथियारों के साथ नशीले पदार्थ, ड्रोन की मदद से भारत में भेजा गया जखीरा

Highlightsसीमा सुरक्षाबलों के अनुसार, रामगढ़ सेक्टर से जवानों को काफी संख्या में हथियार व गोलाबारूद मिला है।बताया जा रहा है कि यह हथियार सीमा पार पाकिस्तान से भारत पहुंचाया गया है।सुरक्षाबलों का यह भी कहना है कि इसके लिए ड्रोन की मदद ली गई है।

जम्मू: सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे रामगढ़ सेक्टर से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है। इन हथियारों में नशीले पदार्थ की खेप भी रखी गई थी। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने इन हथियारों को ड्रोन की मदद से यहां तक पहुंचाया है। हथियार बरामद होने के बाद बीएसएफ व अन्य सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में सर्च आप्रेशन भी चलाया हुआ है।

झाड़ियों के बीच जवानों को एक बैग दिखा

जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की 92 बटालियन के जवान आज सोमवार सुबह 10.10 बजे के करीब सीमा की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें झाड़ियों के बीच एक बैग दिखा। बैग को देख जवानों को आशंका हुई और उन्होंने बड़ी ही सावधानी के साथ बेग को बाहर निकाल और उनकी जांच की। बेग खोलने पर जवानों ने देखा कि उसमें हथियारों के साथ-साथ नशीले पदार्थ भी रखे गए हैं।

बैग से मिले कई हथियार

हथियारों से भरा बेग मिलने के तुरंत बाद ही जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश पर जवानों ने पुलिस की मदद से आसपास के इलाके में सर्च आप्रेशन शुरू कर दिया। उन्हें आशंका था कि हथियारों को लेने के लिए आने वाला व्यक्ति आसपास ही कहीं होगा। काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई संदिग्ध नहीं दिखा तो जवान हथियार लेकर वहां से वापस लौट गए। बरामद किए गए हथियारों में तीन एके-47, 5 पैकेट हेरोइन, 4 पिस्तौल, 5 एके की मैगजीन, 7 पिस्तौल मैगजीन, 14 एके के राउंड, 9 एमएम के 7 राउंड आदि शामिल है।

Web Title: news bsf received huge Weapons narcotics from International Border claims transported drone from pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे