RRB NTPC Result Protest: सोशल मीडिया में छात्रों को भड़काने पर खान सर समेत 400 पर केस दर्ज, RRB ने बनाई कमेटी; खान सर बोले- पहले ही फैसला ले लेती तो न आती यह नौबत

By आजाद खान | Published: January 27, 2022 09:12 AM2022-01-27T09:12:39+5:302022-01-27T09:16:46+5:30

RRB NTPC Result Protest: खान सर पर वीडियो के माध्यम से छात्रों को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उसकाने का आरोप लगा है।

news bihar patna khan sir booked along 400 other students protest RRB NTPC Result viral social media video | RRB NTPC Result Protest: सोशल मीडिया में छात्रों को भड़काने पर खान सर समेत 400 पर केस दर्ज, RRB ने बनाई कमेटी; खान सर बोले- पहले ही फैसला ले लेती तो न आती यह नौबत

RRB NTPC Result Protest: सोशल मीडिया में छात्रों को भड़काने पर खान सर समेत 400 पर केस दर्ज, RRB ने बनाई कमेटी; खान सर बोले- पहले ही फैसला ले लेती तो न आती यह नौबत

Highlightsआरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद में बहुचर्चित खान सर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।इन पर आरोप है कि ये छात्रों को एक वीडियो के माधय्म से विरोध-प्रदर्शन के लिए उसकाए हैं। पुलिस ने खान सर के साथ कई और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

RRB NTPC Result Protest: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद को देखते हुए चर्चित खान सर (Khan Sir) समेत कई संस्थानों के मालिकों समेत 400 से अधिक लोगों पर केस दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है कि खान सर पर कथित तौर पर छात्रों को भड़काने का आरोप है। हालांकि खान सर ने इस पर अभी कुछ कहा नहीं है, लेकिन उन्होंने बुधवार को एक बयान जारी कर यह कहा है कि आरआरबी ने जो अभी फैसला लिया है, अगर यह पहले लिया गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छात्र आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले मे कई राज्यों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी खबरें सामने आई है। 

क्या है आरोप खान सर पर

बताया जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद के बाद पुलिस ने राज्य की राजधानी स्थित पत्रकार नगर थाने में कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर लाई है। पूछताछ के दौरान छात्रों ने यह बताया कि उन लोगों ने यह हिंसा कथित तौर पर खान सर से प्रेरित होकर की है। उनके मुताबिक, खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रद्द नहीं होने पर छात्रों को सड़क पर उतरने को कह रहे हैं। यही नहीं उनके अनुसार, खान सर ने छात्रों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए भी उसकाया है। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने खान सर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या बयान दिए खान सर ने

खान सर एक पॉपुलर कोचिंग टीचर हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर खान जीएस रिसर्चसेंटर (Khan GS Research Centre) चलाते हैं। ये अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए भी जाने जाते हैं और यही कारण है कि ये युवाओं में काफी फेमस हैं। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के विवाद को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कमेटी बनाकर मामले को सुलाझाने की बात कही है। इस पर खान सर ने बयान जारी कर कहा है कि अगर आरआरबी यह फैसला पहले ले ली होती तो आज यह नौबत नहीं आती। हालांकि सर ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो के बारे में कुछ नहीं कहा है जिस वीडियो से छात्र प्रेरित होकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे थे। 

Web Title: news bihar patna khan sir booked along 400 other students protest RRB NTPC Result viral social media video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे