नए संसद भवन की खासियत, लोकसभा को मोर व राज्यसभा को कमल की थीम पर बनाया गया है, देखें नई तस्वीरें
By अनिल शर्मा | Published: May 27, 2023 02:36 PM2023-05-27T14:36:10+5:302023-05-27T14:49:23+5:30
नए भवन में देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान बनाया गया है।

नए संसद भवन की खासियत, लोकसभा को मोर व राज्यसभा को कमल की थीम पर बनाया गया है, देखें नई तस्वीरें
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नई संसद का उद्घाटन किए जाने से पहले सरकार ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं। सामने आई तस्वीरों में नए संसद भवन का एरियल व्यू, प्रवेश द्वार और लोकसभा व राज्यसभा के अंदर का नजारा देखा जा सकता है। कुछ दिन पहले इसका फुटेज भी जारी किया गया था। इस नए संसद भवन की खासियत यह है कि लोकसभा को मोर की थीम जबकि राज्यसभा को कमल की थीम पर बनाया गया है।
तमिलनाडु के 20 आदिनम (महंत) 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया रस्मी राजदंड ‘सेंगोल’ भी स्थापित किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के दावे 'सेंगोल अंग्रेजों से आजादी के समय सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है' को फर्जी बताया है। जयराम रमेश ने कहा कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी. राजगोपालाचारी और पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इसे 1947 में ब्रिटिश हुकूमत से भारत में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में वर्णित करने का कोई दस्तावेजी सबूत मौजूद नहीं है।
Delhi | The New Parliament building will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi tomorrow, May 28. #NewParliamentBuildingpic.twitter.com/cEamIniCQV
— ANI (@ANI) May 27, 2023
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत 20 से अधिक दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। ये दल उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे। विपक्षी दलों की मांग है कि इसका उद्घाटन पीएम मोदी से न कराकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराई जाए। विपक्ष का कहना है कि उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित करना, राष्ट्रपति व आदिवासी समुदाय का अपमान है। नई संसद का राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी डाली गई थी जिसपर शुक्रवार सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
The New Parliament building will be inaugurated by PM Modi tomorrow. pic.twitter.com/3GbDICicOC
— ANI (@ANI) May 27, 2023
केंद्र सरकार 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल व जिंक धातु का मिश्रण होगा। वहीं, सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह होगा जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण कार्य टाटा प्रोजक्ट्स लिमिटेड के द्वारा किया गया है। नए भवन में देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान बनाया गया है।