लाइव न्यूज़ :

9.5 एकड़ में बनेगा नया संसद भवन, DDA ने जारी की जमीन उपयोग में प्रस्तावित बदलाव की अधिसूचना

By भाषा | Updated: December 29, 2019 12:02 IST

दिल्ली में जमीन के मामलों का प्रबंधन करने वाली केन्द्रीय एजेंसी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस इलाके में लगभग 100 एकड़ जमीन को सात प्लॉट में बांट कर इनके मौजूदा भू-उपयोग में प्रस्तावित बदलाव की अधिसूचना 21 दिसंबर को जारी कर दी। डीडीए ने इस पर लोगों से 30 दिन के भीतर सुझाव या आपत्तियां मांगी हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे9.5 एकड़ में बनेगा नया संसद भवनडीडीए ने भू उपयोग में प्रस्तावित बदलाव की अधिसूचना जारी की

 संसद भवन, केन्द्रीय सचिवालय और इसके आसपास राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले हरित क्षेत्र में मौजूद सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना आकार लेने लगी है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की इस योजना के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट के बीच लगभग तीन किमी क्षेत्र में 100 एकड़ से अधिक जमीन पर संसद भवन, केन्द्रीय सचिवालय और सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास की योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा।

मंत्रालय ने इस योजना के डिजायन के लिये गुजरात की आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी कंपनी ‘एचसीपी डिजायन‘ का चयन करने के बाद तीनों योजनाओं के लिये जमीन चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया है। इसके तहत 9.5 एकड़ जमीन संसद भवन की नयी इमारत के लिये, 76.6 एकड़ जमीन केन्द्रीय सचिवालय और 15 एकड़ जमीन आवास निर्माण के लिये इस्तेमाल में लाने का प्रस्ताव है।

दिल्ली में जमीन के मामलों का प्रबंधन करने वाली केन्द्रीय एजेंसी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस इलाके में लगभग 100 एकड़ जमीन को सात प्लॉट में बांट कर इनके मौजूदा भू-उपयोग में प्रस्तावित बदलाव की अधिसूचना 21 दिसंबर को जारी कर दी। डीडीए ने इस पर लोगों से 30 दिन के भीतर सुझाव या आपत्तियां मांगी हैं।

उल्लेखनीय है कि इसकी पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के तहत मौजूदा संसद भवन और प्रमुख मंत्रालयों से जुड़ी इमारतें, नॉर्थ ब्लॉक एवं साउथ ब्लॉक यथावत रहेंगी। समय की मांग के मुताबिक जरूरतें पूरा करने में असमर्थ साबित हो रही संसद भवन की मौजूदा इमारत के सामने ही 9.5 एकड़ जमीन पर संसद की नयी इमारत और विभिन्न स्थानों पर बिखरे सभी केन्द्रीय मंत्रालयों को एक ही स्थान पर बनाने के लिये 76.6 एकड़ जमीन पर भव्य और विशाल केन्द्रीय सचिवालय बनाने की योजना है।

अधिसूचना के अनुसार, डीडीए ने संसद भवन की नयी इमारत के लिये जिस ‘प्लाट संख्या दो’ का भू उपयोग बदलने का प्रस्ताव दिया है वह मौजूदा संसद भवन के पीछे उत्तर में रेड क्रॉस रोड, दक्षिण में रायसीना रोड और पश्चिम में संसद भवन तक 9.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है।

मंत्रालय ने हालांकि इस योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास को केन्द्रीय सचिवालय के आसपास बनाने की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के पास ही प्रधानमंत्री आवास भी बनाया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास अभी लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है।

डीडीए की अधिसूचना में सिर्फ एक प्लाट (प्लाट संख्या सात) का भू उपयोग बदलकर ‘आवासीय’ करने का प्रस्ताव है। यह प्लाट उत्तर में साउथ ब्लॉक, दक्षिण में दारा शिकोह रोड, पूर्व में साउथ ब्लॉक का हिस्सा और पश्चिम में राष्ट्रपति भवन के दरम्यान 15 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है।

अधिसूचना में अलग अलग क्षेत्रफल के प्लाट संख्या एक, तीन, चार, पांच और छह का भू-उपयोग सरकारी कार्यालय एवं मनोरंजन पार्क में तब्दील करने का प्रस्ताव है। इनमें डीटीसी के केन्द्रीय टर्मिनल बस स्टैंड से चर्च रोड, नॉर्थ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन के बीच 15 एकड़ का प्लाट संख्या एक, राजेन्द्र प्रसाद रोड से लेकर पश्चिम में शास्त्री भवन और पूर्व में जनपथ के बीच राष्ट्रीय अभिलेखागार तक 7.7 एकड़ का प्लाट संख्या तीन और राजेन्द्र प्रसाद रोड के दक्षिण और जनपथ के पूर्व में मानसिंह रोड तक 24.7 एकड़ में फैला प्लाट संख्या चार शामिल है।

24.7 एकड़ आकार के प्लाट संख्या छह में भी सिर्फ सरकारी कार्यालय बनाने हेतु भू उपयोग में बदलाव का प्रस्ताव है। यह प्लाट मौलाना आजाद रोड के उत्तर और जनपथ से पूर्व दिशा में मानसिंह रोड तक विस्तृत है।

अधिसूचना में सरकारी कार्यालयों के लिये प्रस्तावित 76.6 एकड़ के पांच प्लाट में 1.88 एकड़ के तीन भूखंड चिन्हित किये गये हैं जिन पर मनोरंजन पार्क आदि बनाये जाने का प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि परियोजना के तहत एक साल के भीतर सेंट्रल विस्टा के हरित क्षेत्र को विकसित करने के अलावा आजादी की 75वीं सालगिरह पर अगस्त 2022 तक नये संसद भवन और 2024 तक एकीकृत केन्द्रीय सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। 

टॅग्स :संसदमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं