दिल्ली और मुंबई के बीच नया राजमार्ग तीन साल में, यात्रा का समय 12 घंटे कम हो जाएगा, 280 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी: गडकरी

By भाषा | Published: January 30, 2020 07:27 PM2020-01-30T19:27:37+5:302020-01-30T19:27:37+5:30

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम दिल्ली से मुंबई के बीच 1,03,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया राजमार्ग बना रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि तीन साल में आप अपनी कार से दिल्ली से मुंबई जा सकेंगे और आपको अभी की तुलना में 12 घंटे कम समय लगेगा।’’

New highway between Delhi and Mumbai in three years, distance will reduce by 280 km: Gadkari | दिल्ली और मुंबई के बीच नया राजमार्ग तीन साल में, यात्रा का समय 12 घंटे कम हो जाएगा, 280 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी: गडकरी

दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को 280 किलोमीटर कम कर देगा।

Highlightsगडकरी ने कहा कि इस राजमार्ग के निर्माण के लिये जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।उन्होंने कहा, ‘‘यह राजमार्ग गुरुग्राम के पास सोहना से शुरू होगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच एक नये राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जो तीन साल में तैयार हो जाएगा।

इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 280 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा यात्रा का समय 12 घंटे कम हो जाएगा। उन्होंने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम दिल्ली से मुंबई के बीच 1,03,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया राजमार्ग बना रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि तीन साल में आप अपनी कार से दिल्ली से मुंबई जा सकेंगे और आपको अभी की तुलना में 12 घंटे कम समय लगेगा।’’

गडकरी ने कहा कि इस राजमार्ग के निर्माण के लिये जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है व 60 में से 32 ठेके भी दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजमार्ग गुरुग्राम के पास सोहना से शुरू होगा तथा दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को 280 किलोमीटर कम कर देगा।’’

उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के उन इलाकों से होकर गुजर रहा है जो आर्थिक व सामाजिक तौर पर पिछड़े हैं। इस परियोजना के लिये जमीन अधिग्रहण में 16 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमने इसे दिल्ली-अहमदाबाद-सूरत-वडोदरा-मुंबई के रास्ते बनाया होता तो भूमि अधिग्रहण की औसत लागत छह करोड़ रुपये प्रति एकड़ होती, लेकिन अभी यह लागत 80 लाख रुपये प्रति एकड़ है।’’ 

Web Title: New highway between Delhi and Mumbai in three years, distance will reduce by 280 km: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे