उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर आज नई पीठ करेगी सुनवाई

By भाषा | Published: February 14, 2020 06:47 AM2020-02-14T06:47:03+5:302020-02-14T06:47:03+5:30

याचिका शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिए दो न्यायाधीशों की नयी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गयी है। इस नयी पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी हैं।

New bench to hear plea challenging the custody of Omar Abdullah Today | उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर आज नई पीठ करेगी सुनवाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला। (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अपने भाई और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखे जाने को चुनौती देने वाली सारा अब्दुल्ला पायलट की याचिका पर शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली नयी पीठ सुनवाई करेगी।

याचिका शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिए दो न्यायाधीशों की नयी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गयी है। इस नयी पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी हैं।

न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौडर बुधवार को बिना कोई कारण बताए मामले में सुनवाई से अलग हो गए थे । पायलट की याचिका न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना, न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौडर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय पीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी थी।

पायलट ने 10 फरवरी को शीर्ष अदालत का रुख कर जम्मू कश्मीर जन सुरक्षा कानून 1978 के तहत अपने भाई की हिरासत को ‘‘अवैध’’ बताया और कहा कि शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर उनसे किसी खतरे का सवाल ही नहीं उठता । याचिका में पीएसए के तहत पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने के पांच फरवरी के आदेश को खारिज करने और उन्हें अदालत के समक्ष हाजिर करने की मांग की गयी ।

Web Title: New bench to hear plea challenging the custody of Omar Abdullah Today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे