नेपाल की किशोरी फेसबुक पर बने दोस्त से मिलने मध्यप्रदेश के आष्टा पहुंचीं

By भाषा | Published: November 29, 2020 08:53 PM2020-11-29T20:53:10+5:302020-11-29T20:53:10+5:30

Nepal's teenager reached Ashta in Madhya Pradesh to meet friend made on Facebook | नेपाल की किशोरी फेसबुक पर बने दोस्त से मिलने मध्यप्रदेश के आष्टा पहुंचीं

नेपाल की किशोरी फेसबुक पर बने दोस्त से मिलने मध्यप्रदेश के आष्टा पहुंचीं

सीहोर (मप्र), 29 नवंबर नेपाल की 16 वर्षीय एक लड़की फेसबुक पर बने अपने मित्र से मिलने के लिए मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के आष्टा पहुंच गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मोहन सारवान ने बताया कि नेपाल की किशोरी विगत दो वर्षों से मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के आष्टा स्थित मुबारिकपुर मांडली निवासी 20 वर्षीय एक युवक के साथ चैटिंग के जरिए संपर्क में थी और वह शनिवार को उससे मिलने के लिए नेपाल से आष्टा पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि किशोरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह नेपाल से भारत हवाई मार्ग से आई और उसके बाद बस सहित यातायात के विभिन्न साधनों का उपयोग करते हुए सड़क मार्ग से आष्टा पहुंची।

सारवान ने बताया कि जिस युवक से इसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई है, वह आष्टा में एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस युवक ने पुलिस को बताया कि यह किशोरी उससे मिलने के लिए नेपाल से आष्टा आई है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 जांच के बाद किशोरी को आष्टा से करीब 80 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। किशोरी के परिजन को भी इसकी सूचना दे दी गई है और यह समिति उसे वापस नेपाल भेजने का बंदोबस्त कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's teenager reached Ashta in Madhya Pradesh to meet friend made on Facebook

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे