नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' पहुँचे इंदौर, सीएम शिवराज ने किया स्वागत
By मुकेश मिश्रा | Published: June 2, 2023 03:12 PM2023-06-02T15:12:54+5:302023-06-02T15:15:15+5:30
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 2 जून को इंदौर पहुँचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिले हैं।
इंदौर: 02 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आज पहुँचे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव, सभ्यता और संस्कार एक जैसे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे।
एयरपोर्ट इंदौर में इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला तथा श्री महेन्द्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, सहित गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ अन्य अतिथि भी इंदौर पहुँचे। इनमें सुश्री गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद सहित अन्य मंत्रीगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन पर मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक परिदृश्य का प्रदर्शन किया गया। निमाड़ का गणगौर और साथ में भगोरिया के उल्लासपूर्ण नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। इंदौर के युवाओं के श्री स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल-तासों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष करते हुए प्रधानमंत्री प्रचंड का स्वागत किया। बालिकाओं द्वारा कथक नृत्य से भी अतिथियों का स्वागत किया गया।
स्वागत के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में इंदौर के सभी जन प्रतिनिधियों से भी मिले और इंदौर के पोहे और समोसे का भी स्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उन्हें इंदौर की विशेषताओं से अवगत कराया।