नेपाल, रूस ने की पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा, ‘अमानवीय कत्यों’ के खिलाफ कार्रवाई करने का किया आह्वान

By भाषा | Updated: February 15, 2019 00:34 IST2019-02-15T00:34:57+5:302019-02-15T00:34:57+5:30

नेपाल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद की इस जघन्य कार्रवाई को किसी भी आधार पर न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है।

Nepal, Russia strongly condemn the Pulwama terrorist attack, calls for action against 'Inhuman Acts' | नेपाल, रूस ने की पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा, ‘अमानवीय कत्यों’ के खिलाफ कार्रवाई करने का किया आह्वान

नेपाल, रूस ने की पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा, ‘अमानवीय कत्यों’ के खिलाफ कार्रवाई करने का किया आह्वान

रूस ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की।रूस ने बिना किसी दोहरे मानदंड के एक निर्णायक और सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ऐसे ‘अमानवीय कृत्यों’ का सामना करने की जरूरत पर जोर दिया।

रूसी दूतावास ने एक बयान में भीषण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपना शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

उधर, नेपाल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद की इस जघन्य कार्रवाई को किसी भी आधार पर न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है।

विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल सरकार ने जम्मू कश्मीर में आज हुए उस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।’’ 

बयान में पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ सरकार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।

इसमें कहा गया है, ‘‘अपनी सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप नेपाल सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और उसका मानना है कि इस तरह की जघन्य कार्रवाई को किसी भी आधार पर न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है।’’ पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने बृहस्पतिवार को विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया जिसे 44 जवान शहीद हो गये।

Web Title: Nepal, Russia strongly condemn the Pulwama terrorist attack, calls for action against 'Inhuman Acts'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे