मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG के लिए इस साल रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, 12 लाख महिला अभ्यर्थी, इस राज्य में हुए सबसे ज्यादा पंजीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2023 07:20 AM2023-04-20T07:20:39+5:302023-04-20T07:33:25+5:30

आंकड़ों के मुताबिक इस साल 11.8 लाख महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है, जबकि इसकी तुलना में 9.02 लाख पुरूष उम्मीदारों ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात मई को होगा।

neet ug entrance examination Record 20.87 lakh applications this year 12 lakh female candidates | मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG के लिए इस साल रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, 12 लाख महिला अभ्यर्थी, इस राज्य में हुए सबसे ज्यादा पंजीकरण

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG के लिए इस साल रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, 12 लाख महिला अभ्यर्थी, इस राज्य में हुए सबसे ज्यादा पंजीकरण

Highlights कुल 20.87 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं।जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 लाख अधिक है।सबसे अधिक पंजीकरण महाराष्ट्र से हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है।

नयी दिल्लीः मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2023 के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें करीब 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, कुल 20.87 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 लाख अधिक है।

इस साल महिला उम्मीदवारों की संख्या, पुरूष उम्मीदवारों की तुलना में अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल 11.8 लाख महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है, जबकि इसकी तुलना में 9.02 लाख पुरूष उम्मीदारों ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात मई को होगा। सबसे अधिक पंजीकरण महाराष्ट्र से हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है।

इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट (यूजी)-2023 के प्रश्न पत्र के माध्यम को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। एनटीए ने कहा कि अंग्रेजी चुनने वाले उम्मीदवारों को केवल अंग्रेजी में टेस्ट बुकलेट प्रदान की जाएगी और हिंदी चुनने वाले उम्मीदवारों को अंग्रेजी और हिंदी में द्विभाषी टेस्ट बुकलेट प्रदान की जाएगी।

साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं का चयन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी में एक द्विभाषी टेस्ट बुकलेट भी प्रदान की जाएगी। पुस्तिका में सफेद रंग में अंग्रेजी और हिंदी का पेपर होगा और क्षेत्रीय भाषा पीले रंग में, उर्दू हरे रंग में उपलब्ध होगी।

नीट-यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस) , बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है। 

भाषा इनपुट

Web Title: neet ug entrance examination Record 20.87 lakh applications this year 12 lakh female candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे