दहेज से इनकार करने की मानसिकता पैदा करना समय की जरूरत : राज्यपाल
By भाषा | Updated: July 27, 2021 21:27 IST2021-07-27T21:27:25+5:302021-07-27T21:27:25+5:30

दहेज से इनकार करने की मानसिकता पैदा करना समय की जरूरत : राज्यपाल
तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को कहा कि दहेज लेने से इनकार करने की मानसिकता उत्पन्न करना समय की जरूरत है।
वह दहेज प्रथा के खिलाफ विश्वविद्यालय स्तर पर अभियान चलाने पर चर्चा करने के लिए यहां राजभवन में हुई कुलपतियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने सभी जिलों में एवं राज्य स्तर पर दहेज निषेध अधिकारी तैनात करने और कर्मचारियों से दहेज न लेने के संकल्प पर हस्ताक्षर कराने के वाम सरकार के कदम की सराहना भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस स्तर तक सामाजिक स्तर पर जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है कि दहेज के खिलाफ सामाजिक प्रतिबंध की व्यवस्था हो सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।