रजौरी में एलओसी के पास करीब 84 फीसदी बंकरों का निर्माण पूरा

By भाषा | Updated: February 7, 2021 16:55 IST2021-02-07T16:55:15+5:302021-02-07T16:55:15+5:30

Nearly 84% of bunkers constructed near LoC in Rajouri | रजौरी में एलओसी के पास करीब 84 फीसदी बंकरों का निर्माण पूरा

रजौरी में एलओसी के पास करीब 84 फीसदी बंकरों का निर्माण पूरा

जम्मू, सात फरवरी जम्मू-कश्मीर के रजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलाबारी से स्थानीय निवासियों को बचने के लिए बनाए जा रहे 3141 भूमिगत बंकरों में से करीब 84 फीसदी का काम पूरा हो गया है। यह जानकारी रविवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि शेष 505 बंकरों पर काम अलग-अलग चरणों में है।

रजौरी के जिला विकास आयुक्त राजेश के. शावन ने शनिवार को जिले में सीमा बंकरों के निर्माण की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उन्हें सूचित किया गया कि ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी) द्वारा 2636 बंकरों का निर्माण अभी तक पूरा हो गया है।

जिला विकास आयुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें कि सीमा के पास रहने वाले सभी नागरिकों को बंकर मुहैया कराया जाएं ताकि सीमा पार गोलीबारी से उनके जीवन को बचाया जा सके।

प्रवक्ता ने कहा कि शेष बंकरों का समय पर निर्माण पूरा करने के लिए उन्होंने दो पालियों में काम कराने के लिए कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 84% of bunkers constructed near LoC in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे