एनडीए की आज संसद के सेंट्रल हॉल में बैठक, नरेन्द्र मोदी को चुना जाएगा नेता

By भाषा | Published: May 25, 2019 08:06 AM2019-05-25T08:06:18+5:302019-05-25T08:06:18+5:30

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में शाम 5 बजे होगी। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा सांसदों के साथ बैठक भी हो सकती है।

NDA meeting in Central Hall of Parliament saturdat 25th may Narendra Modi will be elected leader | एनडीए की आज संसद के सेंट्रल हॉल में बैठक, नरेन्द्र मोदी को चुना जाएगा नेता

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा चुनाव-2019 के चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, बीजेपी के नाम 303 सीटआज शाम संसद के सेंट्रल हॉल में बैठक, पीएम मोदी को चुना जाएगा नेता

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नवनिर्वाचित सांसदों की शनिवार को बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चुन कर आये एनडीए के सांसद औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे । इसके साथ ही सरकार के गठन की दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में शाम 5 बजे होगी। इससे पहले उनकी भाजपा सांसदों के साथ बैठक होगी।

समझा जाता है कि मोदी सांसदों को संबोधित भी कर सकते हैं। नरेन्द्र मोदी को पहले ही राजग का नेता घोषित किया जा चुका है, ऐसे में इस बैठक को एक तरह से औपचारिकता माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 302 सीटें जीत चुकी है और राजग गठगबंधन को 350 सीटें हासिल हुई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकार में बतौर प्रधानमंत्री अपना इस्तीफा शुक्रवार शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को सौंप दिया। राष्ट्रपति ने अगले सरकार के गठन तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है। यह पहली बार है जब बीजेपी लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले 2014 में भी बीजेपी सहित एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। 

Web Title: NDA meeting in Central Hall of Parliament saturdat 25th may Narendra Modi will be elected leader