एनसीपीसीआर ने आईसीएमआर से कहा: कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार संबंधी दिशानिर्देश साझा किए जाएं

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:16 IST2021-05-20T19:16:15+5:302021-05-20T19:16:15+5:30

NCPCR told ICMR: Treatment guidelines for corona infected children should be shared | एनसीपीसीआर ने आईसीएमआर से कहा: कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार संबंधी दिशानिर्देश साझा किए जाएं

एनसीपीसीआर ने आईसीएमआर से कहा: कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार संबंधी दिशानिर्देश साझा किए जाएं

नयी दिल्ली, 20 मई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बृहस्पतिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका मद्देनजर बच्चों के उपचार एवं क्लीनिकल प्रबंधन को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल या दिशानिर्देश साझा करे।

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी आग्रह किया है कि बच्चों और शिशुओं के लिए आपात परिवहन/एंबुलेंस सेवा के बारे में जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जाएं।

आईसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव को लिखे पत्र में कानूनगो ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का नौजवानों पर अच्छा-खासा असर पड़ रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि तीसरी लहर बच्चों को भी प्रभावित करेगी। ऐसे में उच्चतम न्यायालय ने बच्चों के लिए टीकाकरण की जरूरतों की तैयारी पर जोर दिया है।’’

बाल आयोग के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपसे आग्रह किया जाता कि आप कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार एवं क्लीनिकल प्रबंधन से जुड़े प्रोटोकॉल/दिशानिर्देश आयोग के साथ साझा करें। इन प्रोटोकॉल/दिशानिर्देशों को आगे राज्यों के बाल संरक्षण आयोगों के पास भेजा जाएगा।’’

उन्होंने यह आग्रह भी किया कि तीसरी लहर में बच्चों के कोरोना की चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर अगर कोई अतिरिक्त प्रोटोकॉल एवं दिशानिर्देश तय किए गए हैं, तो उनके बारे में भी आयोग को अवगत कराया जाए।

कानूनगो ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बच्चों और शिशुओं के लिए आपात परिवहन सेवा/एंबुलेंस सेवा के बारे में जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जाएं।

उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिवों को लिखे एक अन्य पत्र में कहा कि कोरोना से संबंधित डाटा मुहैया कराने के मकसद से नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR told ICMR: Treatment guidelines for corona infected children should be shared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे