MP विधानसभा उपाध्यक्ष हिना को मिला था नक्सलियों का धमकी भरा पत्र, मांगे थे 20 लाख रुपये

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 15, 2019 05:19 AM2019-01-15T05:19:41+5:302019-01-15T05:19:41+5:30

हिना ने पत्र मिलने के बाद बालाघाट पुलिस को शिकायत की थी. इस शिकायत के साथ ही उन्हें इस बात की आशंका भी थी कि यह पत्र फर्जी होगा. वहीं बालाघाट पुलिस भी इस पत्र को फर्जी मानकर चल रही थी.

Naxals threatened to deputy speaker of MP Assembly Hina by letter | MP विधानसभा उपाध्यक्ष हिना को मिला था नक्सलियों का धमकी भरा पत्र, मांगे थे 20 लाख रुपये

MP विधानसभा उपाध्यक्ष हिना को मिला था नक्सलियों का धमकी भरा पत्र, मांगे थे 20 लाख रुपये

विधानसभा में उपाध्यक्ष हिना कांवरे को नक्सलियों के नाम संबोधित धमकी भरे पत्र मिले थे. इन पत्रों के जरिए दोनों से 20 लाख रुपए की मांग की गई थी. बालाघाट पुलिस ने भी पत्र मिलने की बात को स्वीकार किया है. विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के काफिले के साथ हुई सड़क दुर्घटना के बाद यह बात सामने आई कि हिना कांवरे को भी नक्सलियों के द्वारा धमकी भरे पत्र देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. 

हिना ने पत्र मिलने के बाद बालाघाट पुलिस को शिकायत की थी. इस शिकायत के साथ ही उन्हें इस बात की आशंका भी थी कि यह पत्र फर्जी होगा. वहीं बालाघाट पुलिस भी इस पत्र को फर्जी मानकर चल रही थी. उपाध्यक्ष हिना कांवरे का कहना है कि उन्हें जो पत्र मिला था ठीक उसी तरह का शब्दश: पत्र संजय उइके को भी मिला था. उनसे भी रुपए की मांग की गई थी. हमने पत्र पुलिस को दे दिया था. 

उनका कहना है कि यह पत्र संभवत: फर्जी ही था. पुलिस भी पत्र का फर्जी मान रही थी, जांच चल रही है. बीती रात को घटित घटना की जांच के बाद ही सही बात सामने आएगी इस घटना को लेकर बालाघाट जिला कांगे्रस के महामंत्री मनोहर अग्रवाल ने मांग की है कि सरकार और बालाघाट जिला पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुर्घटना और पत्र दोनों ही की सूक्ष्मता से जांच कराकर हिना कांवरे की सुरक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए.

बालाघाट पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए ने लोकमत समाचार को बताया कि हिना कांवरे को नक्सलियों द्वारा संबोधित पत्र मिला था. इस पत्र की शिकायत की थी, हम जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि सच्चाई क्या है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पत्र फर्जी नजर आ रहा है.

धमकी भरे पत्र के जरिए मांगे 20 लाख 

नक्सलियों द्वारा हिना कांवरे को लिखे पत्र में साफतौर पर लिखा हुआ है कि अगर खर्चे के लिए उन्हें 20 लाख रुपए नहीं दिए गए तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. इसके साथ ही पैसे कहां पहुंचाने हैं यह भी उस पत्र में लिखा हुआ है. पत्र में नक्सलियों ने धमकी देते हुए लिखा है कि याद रखना 14 जनवरी आखिरी तारीख होगी. साथ ही संग्राम दलम लाल सलाम भी लिखा गया है. फिलहाल बालाघाट पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

Web Title: Naxals threatened to deputy speaker of MP Assembly Hina by letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे