छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों का हमला, CRPF का एक जवान शहीद और पांच गंभीर रूप से घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: March 18, 2019 08:01 PM2019-03-18T20:01:02+5:302019-03-18T20:01:02+5:30

छत्तीसगढ़ः अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एक टीम राज्य पुलिस इकाई के साथ जिले के आरनपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर थी। उसी दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ और नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई। 

naxal: one jawan has lost his life and 5 injured in an IED blast in Dantewada area of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों का हमला, CRPF का एक जवान शहीद और पांच गंभीर रूप से घायल

Demo Pic

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार (18 मार्च) को नक्सलियों ने घात लगाकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल जवानों का इलाज कराने के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जाएगा।  

अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एक टीम राज्य पुलिस इकाई के साथ जिले के आरनपुर क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी पर थी। उसी दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ और नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाई। 

इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि सीआरपीएफ के छह जवान विस्फोट और गोलीबारी में घायल हो गए। यह घटना शाम चार बजकर 30 मिनट पर दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल की कमाल चौकी के निकट हुई। हेलीकॉप्टर की सहायता से घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है। 

इससे पहले छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद फरवरी की शुरुआत में राज्य की पुलिस ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया था। यह कार्रवाई भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरगा गांव के निकट जंगल में हुई थी। बता दें, छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद राज्य में यह पहली मुठभेड़ है जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: naxal: one jawan has lost his life and 5 injured in an IED blast in Dantewada area of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे