नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कतर में 8 पूर्व नेवी अफसरों की मिली मौत की सजा पर कहा, "हम उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं''

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 30, 2023 02:31 PM2023-10-30T14:31:45+5:302023-10-30T14:50:40+5:30

भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारत सरकार कतर में मौत की साज पाने वाले आठ पूर्व नौसेना के अधिकारियों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Navy Chief Admiral R Hari Kumar said on the death sentence of former Navy officers in Qatar, "We are making every possible effort to save them" | नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कतर में 8 पूर्व नेवी अफसरों की मिली मौत की सजा पर कहा, "हम उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं''

फाइल फोटो

Highlightsनौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कतर में मौत की सजा पाने वाले नेवी अफसरों पर दी प्रतिक्रिया उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी पूर्व नौसेना के अधिकारियों के रिहाई का प्रयास कर रही हैएडमिरल कुमार की इस टिप्पणी से पहल विदेश मंत्री ने उन अफसरों के परिजनों से मुलाकात की थी

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार कतर में मौत की साज पाने वाले आठ पूर्व भारतीय नौसेना के अधिकारियों को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

गोवा में चल रहे गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव के चौथे संस्करण के मौके पर बोलते हुए एडमिरल कुमार ने कहा कि वह कतर की अदालत द्वारा मामले में सुनाये गये आदेश की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, “मैंने अभी तक कतर की अदालत द्वारा दिये गये आदेश की कॉपी नहीं देखी है। भारत सरकार को कतर से रविवार को आदेश की कॉपी मिली है। हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। वैसे इस मामले में विदेश मंत्रालय ने भी बयान दिया है। भारत सरकार द्वारा इस मामले में हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि पूर्व नौसैनिक भारत वापस आ सकें।''

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नौसेना के आठों पूर्व अफसरों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि भारत सरकार इस मामले को बेहद संजीदगी से ले रही है।

उन्होंने कहा, “आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की। हमने उनसे कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे को सर्वोच्ता के आधार पर महत्व दे रही है। हमने उन परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा किया और इस बात का भरोसा दिया कि सरकार सभी पूर्व अफसरों की रिहाई के लिए लगातार काम कर रही है।”

मालूम हो कि बीते 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को जाजूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। मौत की सजा पाने वाले अफसर अगस्त 2022 से ही कतर में अघोषित आरोपों के संबंध में गिरफ्तार किये गये थे। जब वे एक निजी कंपनी दहरा ग्लोबल के लिए काम कर रहे थे।

Web Title: Navy Chief Admiral R Hari Kumar said on the death sentence of former Navy officers in Qatar, "We are making every possible effort to save them"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे