भगवंत मान सरकार में भी रेत खनन जारी, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया- रेत की कीमत महीनेभर में हुई दोगुनी

By भाषा | Published: April 8, 2022 04:06 PM2022-04-08T16:06:19+5:302022-04-08T16:08:31+5:30

कांग्रेस नेता नवोजत सिद्धू ने दावा किया कि गत एक महीने में रेत की कीमत दोगुनी हो गई है जिससे निर्माण सामग्री आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है।

Navjot Singh Sidhu claimed punjab Sand mining continues even in Bhagwant Mann government | भगवंत मान सरकार में भी रेत खनन जारी, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया- रेत की कीमत महीनेभर में हुई दोगुनी

भगवंत मान सरकार में भी रेत खनन जारी, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया- रेत की कीमत महीनेभर में हुई दोगुनी

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में रेत खनन को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा हैसिद्धू ने कहा कि आप सरकार में भी रेत खनन बेरोकटोक जारी हैसिद्धू ने दावा किया कि महीने भर में रेत की कीमतें दोगुनी हो गई हैं

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है। उन्होंने दावा किया कि गत एक महीने में रेत की कीमत दोगुनी हो गई है जिससे निर्माण सामग्री आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है।

सिद्धू ने कहा, ‘‘... एक ट्रॉली रेत की कीमत जो एक महीने पहले चार हजार रुपये थी वह बढ़कर नौ हजार रुपये हो गई है और यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। इसलिए निर्माण कार्य रूक गए हैं।’’ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘ अवैध खनन बेरोक टोक चल रहे हैं। सरकार क्या कर रही है? अरविंद केजरीवाल जी, रेत से 20 हजार करोड़ रुपये कहा हैं?’’

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से हारने वाले सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें रेत का कथित तौर पर अवैध खनन दिख रहा है। सिद्धू दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल लगाए गए आरोप का संदर्भ दे रहे थे।

केजरीवाल ने दावा किया था कि अनुमानत: 20 हजार करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन तत्कालीन कांग्रेस शासित पंजाब में हो रहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पंजाब की सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी अवैध रेत खनन को रोकेगी और ‘‘ये रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे।’’ उन्होंने यह बात महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने के चुनावी वादे का संदर्भ देते हुए कही थी। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu claimed punjab Sand mining continues even in Bhagwant Mann government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे