गौतम बुद्ध नगर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By भाषा | Updated: December 3, 2020 23:04 IST2020-12-03T23:04:23+5:302020-12-03T23:04:23+5:30

National Lok Adalat organized on 12 December in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गौतम बुद्ध नगर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

नोएडा, तीन दिसंबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि कि 12 दिसम्बर को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित लोक अदालत में आपराधिक मामलों, पारिवारिक मामलों, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलों, बिजली व प्राधिकरण के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलों आदि के साथ ही सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवादों का निस्तारण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सख्या में आ कर लोक अदालत का लाभ उठायें।

इस बीच जिलाधिकारी सुहास एल वाई और जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्व दिव्यांग दिवस पर 45 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि 29 दिव्यांगों को ‘ट्राई-साईकिल’, सात को ‘व्हीलचेयर’ एवं नौ दिव्यांगजनों को ‘यूडी आईडी कार्ड’ दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Lok Adalat organized on 12 December in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे