राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने लालधांग-चिल्लरखाल रोड के सुदृढीकरण को मंजूरी दी

By भाषा | Published: June 12, 2021 06:10 PM2021-06-12T18:10:50+5:302021-06-12T18:10:50+5:30

National Board for Wildlife approves reinforcement of Laldhang-Chillarkhal Road | राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने लालधांग-चिल्लरखाल रोड के सुदृढीकरण को मंजूरी दी

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने लालधांग-चिल्लरखाल रोड के सुदृढीकरण को मंजूरी दी

देहरादून, 12 जून राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) ने उत्तराखंड स्थित लालधांग-चिल्लरखाल रोड के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दे दी है।

यहां शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में एनबीडब्ल्यूएल की 63वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस बैठक में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड को बताया कि मोटर वाहनों को चलने के लिए इस सड़क का निर्माण वर्ष 1980 में किया गया था और उसे अब सुदृढीकृत करने की जरूरत है।

उन्होंने बोर्ड से अनुरोध किया कि जानवरों को सड़क पार करने के लिए चामरिया सोत और सिगद्दी सोत के बीच बनने वाले सतह से उपर के रास्ते की चौड़ाई 470 मीटर और ऊंचाई छह मीटर रखी जाए।

मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि सड़क से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और जानवरों को सड़क पार करने के लिए बनने वाले सतह से उपर के रास्ते से वन्य जीवों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Board for Wildlife approves reinforcement of Laldhang-Chillarkhal Road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे