नसीरुद्दीन शाह ट्विटर पर नहीं हैं : रत्ना पाठक शाह

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:53 IST2021-02-08T20:53:22+5:302021-02-08T20:53:22+5:30

Naseeruddin Shah not on Twitter: Ratna Pathak Shah | नसीरुद्दीन शाह ट्विटर पर नहीं हैं : रत्ना पाठक शाह

नसीरुद्दीन शाह ट्विटर पर नहीं हैं : रत्ना पाठक शाह

मुंबई, आठ फरवरी दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनके पति व अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम से बनाए गए असत्यापित प्रोफाइल से किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट की गईं, जिसके बाद शाह ने यह पुष्टि की।

ट्विटर पर लगभग 49 हजार फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट पर नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है, जो 70 वर्षीय अभिनेता द्वारा मानवाधिकार संगठन ‘सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) को पिछले महीने दिया गया साक्षात्कार है, जिसमें उन्होंने किसानों का समर्थन किया था।

रत्ना पाठक शाह ने कहा कि वे इस फर्जी प्रोफाइल से काफी परेशान हैं, जो जुलाई 2019 से ट्विटर पर है।

शाह ने बताया कि उन्होंने ट्विटर और साइबर अपराध प्रकोष्ठ, दोनों से शिकायत करने की कोशिश भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

63 वर्षीय रत्ना पाठक शाह ने कहा, "शाह का ट्विटर अकाउंट नहीं है, लेकिन वे इन फर्जी खातों को रोकने में असमर्थ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naseeruddin Shah not on Twitter: Ratna Pathak Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे