दो दिन की जापान यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- भारत में कोल्ड ड्रिंक की छोटी बोतल से भी सस्ता है 1 GB डेटा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 29, 2018 08:50 AM2018-10-29T08:50:40+5:302018-10-29T09:27:53+5:30

टोक्यो में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी ने कहा है कि आज पर्यावरण की सुरक्षा, आर्थिक असंतुलन दूर करने के लिए और विश्व शांति के लिए भारत की भूमिका अग्रणी है।

Narendra Modi two days tours to Japan, addresses indian community, says 1gb data is cheaper than cold drink | दो दिन की जापान यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- भारत में कोल्ड ड्रिंक की छोटी बोतल से भी सस्ता है 1 GB डेटा

दो दिन की जापान यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- भारत में कोल्ड ड्रिंक की छोटी बोतल से भी सस्ता है 1 GB डेटा

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय जापान दौरे में आज टोकियो में भारतीय समुदाय के लोगों  से रू-ब-रू हुए हैं।  इस दौरान उन्होंने भारतवंशियों से कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत में किस तरह से बड़े बड़े बदलाव हो रहे हैं। जिस कारण से भारत को लेकर पूरे विश्व में उत्सुकता है। साथ ही जापान में रहने वाले भारतीयों से उन्होंने मेक इन इंडिया मुहिम से जुड़कर स्वदेश के विकास के लिए आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है

टोक्यो में भारतीय समुदाय के बीच उन्होंने कहा, 'आज पर्यावरण की सुरक्षा, आर्थिक असंतुलन दूर करने के लिए और विश्व शांति के लिए भारत की भूमिका अग्रणी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दीवाली में दीपक जहां रहता है उजाला फैलाता है, उसी तरह से आप भी जापान में दुनिया के हर कोने में अपने और देश के नाम को रोशन करें, यही मेरी आप सबके लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं।




मोदी ने कहा कि आज भारत डिजिटल संसाधनों के क्षेत्र में शानदार तरीके से प्रगति कर रहा है। गांव-गांव तक ब्राडबैंड की कनेक्टिविटी पहुंच रही है,  सौ करोड़ मोबाइल फोन भारत में हैं। उन्होंने यहां कहा कि आज देश में ऐसा समय आ गया है कि एक जीबी डेटा आज कोल्ड ड्रिंक की छोटी बोतल से भी सस्ते में उपलब्ध है। इंटरनेट डेटा तमाम तरह की सेवाओं की डिलीवरी में औजार के रूप में काम कर रहा है।

पीएम ने कहा कि भारत में निवेश का आज उचित समय है। जापान के भारतवंशियों के लिए जड़ों से जुड़ने का भी उपयुक्त समय है। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से बातचीत में कहा कि देश बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है।दुनिया आज मानवता की सेवा के लिए भारत के प्रयासों का गौरवगान कर रही है। आज हिंदू हो या बौद्ध मत, हमारी विरासत साझा है। हमारे आराध्य से लेकर अक्षर तक में इस विरासत की झलक मिलती है। आखिर में पीएम मोदी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।

Web Title: Narendra Modi two days tours to Japan, addresses indian community, says 1gb data is cheaper than cold drink

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे